त्योहारों के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर किया निरीक्षण

Noida/Diwali News: दीपावली और अन्य आगामी त्योहारों के मद्देनजर पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह के निर्देशन में डीसीपी यमुना प्रसाद, एडीसीपी सुमित कुमार शुक्ला और एसीपी-2 स्वतंत्र कुमार सिंह ने शहर में सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने थाना सेक्टर-24 क्षेत्र, मेट्रो स्टेशन परिसर और मॉल जैसे सार्वजनिक स्थानों का दौरा किया और बम स्क्वॉड, डॉग स्क्वॉड एवं पुलिस बल के साथ फुट पेट्रोलिंग का जायजा लिया।

अधिकारियों ने पुलिस बल की लगातार उपलब्धता, भीड़-भाड़ वाले क्षेत्रों में सतर्कता और संदिग्ध गतिविधियों पर त्वरित कार्रवाई सुनि›ित करने के निर्देश दिए। साथ ही सभी पीसीआर और पीआरवी वाहनों को लगातार भ्रमणशील रहने और संवेदनशील स्थलों पर निगरानी बनाए रखने का निर्देश भी दिया गया। इस व्यवस्था से आमजन आगामी त्योहारों को सुरक्षित, शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण वातावरण में मना सकेंगे।

यह भी पढ़े: ज्वेलर्स और व्यापारियों को पुलिस ने दिए टिप्स, सुरक्षा और यातायात व्यवस्था को सुचारु बनाए रखने पर दिया बल

यहां से शेयर करें