Noida: सेक्टर 18 के कियोस्क में हो रही धांधली , रातों रात बदली कियोस्क की लोकेशन
1 min read

Noida: सेक्टर 18 के कियोस्क में हो रही धांधली , रातों रात बदली कियोस्क की लोकेशन

 

सेक्टर 18 में बने कियोस्क की स्कीम कई बार फेल होने के बाद इस बार पास होती नजर आ रही है, लेकिन इस स्कीम में प्राधिकरण को राजस्व का चूना लगाया जा रहा है प्राधिकरण के ही कुछ अधिकारी और कर्मचारियों की मिलीभगत से कियोस्क सस्ती दरो पर देकर उसके बाद कियोस्क की लोकेशन बदलवाई जा रही है। ऐसा ही एक मामला सामने आया है एक कियोस्क सेक्टर 18 में अंदर की तरफ लगा था लेकिन इसे लेने वाले की हिम्मत देखिए रातों-रात उसने इसकी उसकी लोकेशन बदल दी। क्या बिना मिलीभगत के ये संभव है? जैसे ही सुबह सावित्री मार्केट के दुकानदार पहुंचे तो उन्होंने देखा कि जब रात में दुकान बंद करके गए थे तब कियोस्क नहीं था। लेकिन सुबह आए तो अचानक से कियोस्क अंदर गली से उठकर सड़क के साथ आकर लग गया। सावित्री मार्केट के सभी दुकानदार कियोस्क के लगते ही परेशान हो गए हैं। उनका कहना है कि यदि सड़क के किनारे लगेगा तो यहां जाम की स्थिति बनी रहेगी। यदि ऐसा ही होना था तो वह लोग भी कियोस्क प्राधिकरण से किराए पर ले सकते थे। उन्होंने इस बारे में प्राधिकरण के अधिकारियों से भी शिकायत की है। वर्क सर्किल दो प्रभारी विजय रावल ने मामले की जांच कराने की बात कही है, यदि ऐसा हुआ है तो आज कार्यवाही की जाएगी।

यहां से शेयर करें