Jasrana news : एसडीएम जसराना ने कंपोजिट विद्यालय स्यौमई का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान मिली कमियों को दूर करने का निर्देश अध्यापकों को दिया । इस दौरान खारे पानी की समस्या मिलने पर बीएसए को अवगत कराने की बात कही गई । स्यौमई के सरकारी विद्यालय में पहुंचे एसडीएम को अध्यापकों एवं बच्चों ने खारे पानी की समस्या से अवगत कराया गया है । बच्चों ने विद्यालय में मौजूद पानी इतना खारा है कि उसे पी नहीं सकते। बच्चों को पीने का पानी घर से लाना पडता है। वहीं एसडीएम ने विद्यालय का बारीकी से निरीक्षण करने के साथ ही बच्चों से बात की। अन्य सभी चीजें सही मिलने पर एसडीएम ने अध्यापकों से बच्चों के मानसिक ज्ञान को बढ़ाने को कहा। एसडीएम आदेश सागर कहा कि बच्चों को अखबार एवं अन्य माध्यमों से सामान्य ज्ञान से अवगत कराएं । साथ ही बताया कि खारे पानी की समस्या के समाधान के लिए बीएसए को लिखा जा रहा है।