1 min read

यूपी के इस जिले में सोमवार तक बंद रहेंगे स्कूल

 

यूपी अलग अलग हिस्सों में हो रही मूसलधार बारिश ने आम जन-जीवन अस्त वयस्त कर दिया है। बारिश के चलते गलियों में पानी भर गया है तो वहीं कई जगहों पर कीचड ही कीचड़ दिख रही है। भारी बारिश के चलते यूपी के कई जिलों में स्कूल बंद रहे। इसके चलते गोंडा जिले में मूसलाधार बारिश को देखते हुए डीएम डॉ. उज्जवल कुमार ने 12वीं तक के सभी स्कूल बंद रखने का आदेश जारी कर दिया है। शुक्रवार और शनिवार को स्कूल बंद रहेंगे। रविवार साप्ताहिक छुट्टी होने की कारण स्कूल अब सोमवार को खुलेंगे
गुरुवार शाम डीएम ने बताया कि मौसम की स्थिति की देखते हुए नौ से 12 तक के स्कूल बंद करने का फैसला लिया गया है। जिले में भारी बारिश के कारण तमाम परिषदीय व 12वी तक के स्कूलों में पानी भर गया है। वहीं कुछ स्कूलों में भवन जर्जर हैं। वर्षाजनित हादसों को देखते हुए एहितयात के तौर पर जिला प्रशासन ने स्कूलों को बंद करने का फैसला किया है। दूसरी तरफ छात्र छात्राओं को स्कूल तक आने में परेशानियों का सामना न करना पड़े। तेज बारिश के चलते कई जिलों में रावण दहन भी नही हो पाया। इसमें कानपुर के साथ कई जिले शामिल है।

यहां से शेयर करें

41 thoughts on “यूपी के इस जिले में सोमवार तक बंद रहेंगे स्कूल

Comments are closed.