GautamBudhNagar: छोटे बच्चो की स्कूल से छुट्टी बड़ों का टाइम बदला

file photo

GautamBudhNagarकड़ाके की ठंड और कोहरा के चलते जनपद गौतमबुद्व नगर के सभी उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों को बंद कर दिया गया है। इतना ही नहीं स्कूलों के समय में परिवर्तन कर दिया गया है। कक्षा आठवीं तक स्कूलों को 14 जनवरी तक बन्द कर दिया गया है। यह सारे स्कूल 15 जनवरी से खोले जाएंगे। छोटे बच्चों के लिए 14 जनवरी तक छुटटी कर दी गई है जबकि बड़ों के लिए टाइम टेबल में बदलाव किया गया हैैं।
गौतमबुद्ध नगर के जिलाधिकारी सुहास एलवाई ने बताया कि अत्यधिक शीतलहर को देखते हुए छात्र हित में जनपद के कक्षा 9 से कक्षा 12 तक के समस्त बोर्डों के विद्यालयों में कक्षाओं का समय बदला गया हैं।

यह भी पढे Noida Thugs: एमबीबीएस में दाखिले के नाम पर करोड़ो की ठगी

GautamBudhNagar अभी सारे स्कूल प्रातरू 8.50 से अपरान्ह 2 तक संचालित हो रहे हैं। अब सारे स्कूल प्रातरू 10 बजे से अपरान्ह 2 बजे तक खोले जाएंगे। उन्होंने कहा कि 14 जनवरी तक कक्षा एक से कक्षा 8 तक की कक्षाएं संचालित नहीं होंगी। इस नियम का पालन करने का निर्देश सभी प्रधानाचार्यों को दिया गया है।

यहां से शेयर करें