दादरी कातवाली क्षेत्र के अंतर्गत बाईपास पर एक निजी स्कूल की बस और कैंटर की टक्कर हो गई जिसमें बस में सवार बच्चों में से 2 बच्चे मामूली घायल हो गए वही ड्राइवर को गंभीर चोटें आई हैं। बच्चों और ड्राइवर को इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां पर उनका इलाज चल रहा है।
आरवी नॉर्थलैंड स्कूल की बस धूम मानिकपुर से खेड़ा स्कूल के लिए बच्चों को लेकर आ रही थी। तभी दादरी बाईपास पर आगे चल रही कैंटर ने अचानक ब्रेक लगा दिए जिससे स्कूल की बस उसमें पीछे से टकरा गई इस दुर्घटना में डेरी मच्छर गांव की रहने वाली खुशी (8) धूम मानिकपुर गांव से आशुतोष (10) घायल हो गए दोनों बच्चों को इलाज के लिए मोहन स्वरूप हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया और परिजनों को सूचना दी गई बच्चों को प्राथमिक उपचार के बाद अभिभावकों के साथ छुट्टी लेकर घर भेज दिया गया है वही ड्राइवर टीटू को गंभीर चोट आई और पैर में फैक्चर हो गया, जिसको इलाज के लिए दादरी के नवीन हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है जहां पर उसका उपचार चल रहा है।
बस और कैंटर की टक्कर के बाद मौके पर बच्चों की चीख-पुकार मच गई। आसपास जाने वाले लोगों ने रुक कर पुलिस को सूचना दी वह बच्चों को गाड़ी से सकुशल बाहर निकाला दो बच्चे वह ड्राइवर के चोट आई थी। जिनको इलाज के लिए एंबुलेंस के द्वारा अस्पताल भिजवा दिया। दादरी थाना क्षेत्र में जसराना गांव के पास आरवी नॉर्थलैंड स्कूल है स्कूल की बस देरी मछा गांव से बच्चों को लेकर स्कूल आ रही थी तभी दादरी बाईपास पर आगे चल रही कैंटर ने अचानक तेज ब्रेक लगा दिए और स्कूल की बस अनियंत्रित होकर उसमें टकरा गई सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल भेजा दिया और दोनों गाड़ियों को सड़क से हटाकर थाने भेज दिया है।