उपचुनाव में रिकार्ड मतों से होगी संजीव शर्मा की जीत: कश्यप

भाजपा प्रत्याशी के नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद राज्य मंत्री ने दी प्रतिक्रिया
ghaziabad news  विधानसभा शहर सीट- 56 पर उपचुनाव होना है और उपचुनाव के लिए शुक्रवार को नामांकन का अंतिम दिन था। नामांकन के अंतिम दिन भाजपा प्रत्याशी संजीव शर्मा ने नामांकन किया, उनके नामांकन के अवसर पर उत्तर प्रदेश सरकार के स्वतंत्र प्रभार राज्य मंत्री नरेंद्र कश्यप सबसे पहले नवयुग मार्केट स्थित नामांकन जनसभा में भाग लिया।
उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के शीर्ष नेतृत्व ने कार्यकर्ता को टिकट देकर सभी का स्वाभिमान बढ़ाया है।
उन्होंने कहा कि जिस तरीके से भाजपा महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा का व्यवहार और कुशल नेतृत्व रहा है वह विधायकी भी अवश्य जीतेंगे।
उन्होंने कहा कि शहर सीट पर मतदान बढ़ेगा तो संजीव शर्मा की जीत का आंकड़ा भी बढ़ेगा। उन्होंने कहा है कि संजीव शर्मा का सरल स्वभाव ही उनकी जीत की वजह बनेगा।
उन्होंने संजीव शर्मा को मतदान से पूर्व ही जीत का आशीर्वाद भी दिया।
नामांकन पत्र कार्यक्रम में भी उपस्थित रहे मंत्री नरेंद्र कश्यप
शुक्रवार दोपहर 12 बजे उत्तर प्रदेश सरकार स्वतंत्र प्रभार राज्य मंत्री नरेंद्र कश्यप शहर सीट से विधायक का पर्चा भरा रहे संजीव शर्मा के नामांकन में उपस्थित रहे।
उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी का एक-एक पदाधिकारी संजीव शर्मा की विजय को सफल बनाने का काम करेगा। साथ ही इस दौरान भारतीय जनता पार्टी के कई अन्य मंत्री, पदाधिकारी एवं संसद व बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।

यहां से शेयर करें