संजय सिंह बोले, आवाज उठाने की केजरीवाल को मिल रही सजा
1 min read

संजय सिंह बोले, आवाज उठाने की केजरीवाल को मिल रही सजा

नई दिल्ली । शराब नीति घोटाले की जांच केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने तेज कर दी है। सत्येंद्र और मनीष के बाद अब सीबीआई की जांच की आंच दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल तक पहुंच गई है। सीबीआई ने 16 अप्रैल को पूछताछ के लिए उन्हें बुलाया है। उक्त मामले में सांसद संजय सिंह ने प्रेस वार्ता कर कहा कि केजरीवाल के खिलाफ साजिश रची गई है। इस साजिश से केजरीवाल की आवाज नहीं रुकेगी। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि 16 अप्रैल को पूछताछ के बहाने अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार करने की साजिश रची गई है।

यह भी पढ़े : DELHI में जारी रहेगी बिजली सब्सिडी, LG ने दी मंजूरी

आप सांसद संजय सिंह ने कहा कि जिस दिन विधानसभा के अंदर मुख्यमंत्री ने कहा था कि देश के प्रधानमंत्री के दोस्त उनकी कंपनी में मोदी का पैसा है। उसी दिन कह दिया था कि अब अगला नंबर अरविंद केजरीवाल का होगा। सिंह ने कहा कि इस तरह परेशान करने से हमारे नेता केजरीवाल की आवाज रुकने वाली नहीं है। देश के एक- एक घर में आवाज यह पहुंचेंगी।

यहां से शेयर करें