ghaziabad news जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार मांदड़ के निर्देश पर सोमवार को जनपद गाजियाबाद की तीनों तहसीलों ,सदर, मोदीनगर और लोनी में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। शासनादेश के तहत प्रत्येक माह के प्रथम और तृतीय शनिवार को आयोजित होने वाले इस विशेष दिवस का उद्देश्य नागरिकों की शिकायतों का त्वरित समाधान करना है। सदर तहसील में एडीएम सिटी विकास कश्यप की अध्यक्षता में सदर तहसील में समाधान दिवस सम्पन्न हुआ, जहां कुल 47 शिकायतें प्राप्त हुईं। इनमें से 9 शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया गया। कार्यक्रम में एसडीएम अरुण दीक्षित, तहसीलदार, पुलिस अधिकारी और विभिन्न विभागों के अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।मोदीनगर तहसील में यहां एडीएम (एल/ए) विवेक मिश्रा ने समाधान दिवस की अध्यक्षता की। इस दौरान 48 शिकायतें दर्ज की गईं, जिनमें से 2 मामलों का मौके पर निस्तारण किया गया। कार्यक्रम में एसडीएम अजीत सिंह सहित प्रशासनिक व पुलिस अधिकारी मौजूद रहे।लोनी तहसील में लोनी तहसील में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट/एसडीएम दीपक सिंघनवाल की अध्यक्षता में समाधान दिवस आयोजित हुआ। यहां 47 शिकायतें प्राप्त हुईं, जिनमें से 3 का मौके पर निस्तारण किया गया। इस दौरान तहसीलदार, नगर पालिका एवं पुलिस विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे। जनपद की तीनों तहसीलों में कुल 142 शिकायतें दर्ज की गईं, जिनमें से 14 का मौके पर समाधान किया गया। जिला प्रशासन ने सभी विभागों को निर्देशित किया है कि लंबित मामलों का शीघ्र समाधान सुनिश्चित किया जाए।
ghaziabad news

