सलमान खान ने शेयर की खानदान की यह फोटो, बताया अरबाज की शादी का राज

फिल्म अभिनेता कहे या टाइगर सलमान खान लगातार सुर्खियों में रहते हैं। इस बार जब उनके भाई अरबाज खान की दूसरी शादी हुई तो उनके फैंस उनसे भी पूछने लगे कि आप कब शादी कर रहे हैं। इस बात का तो उन्होंने जवाब नहीं दिया लेकिन सलमान खान ने अपने फेसबुक, इंस्टाग्राम और एक पर फोटो शेयर की है जिस पर केवल लिखा है खानदान। इस फोटो में उनका पूरा परिवार नजर आ रहा है। उन्होंने अरबाज की शादी का कुछ राज खोला है। तरह-तरह की कयास लगाए जा रहे हैं कि सलमान खान भी अब शादी कर सकते हैं लेकिन सलमान खान ने एक बार भी अपने मुंह से नहीं कहा की शादी करेंगे।

 

यह भी पढ़े : नए साल पर करें नए कानूनों का स्वागत, ठगों को अब 420 नही 316 कहिए

यहां से शेयर करें