Saharanpur: उज्ज्वला योजना के शत-प्रतिशत लाभार्थियों को मिले नि:शुल्क सिलेंडर: डीएम
1 min read

Saharanpur: उज्ज्वला योजना के शत-प्रतिशत लाभार्थियों को मिले नि:शुल्क सिलेंडर: डीएम

Saharanpur: जिलाधिकारी डॉ दिनेश चंद्र की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट स्थित नवीन सभागार में प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत धारकों को मुफ्त सिलेंडर रिफिल देने के लिए वीरवार को जिले की एजेंसी धारकों के साथ बैठक का आयोजन किया गया।

Saharanpur:

डॉ0 दिनेश चन्द्र ने बताया कि योजना के तहत वित्तीय वर्ष 2023-24 के प्रथम चरण में दिसम्बर माह के अंत तक पात्र लाभार्थियों को नि:शुल्क गैस सिलेंडर रिफिल उपलब्ध कराया जा रहा है। द्वितीय चरण में जनवरी से मार्च 2024 तक नि:शुल्क सिलेण्डर रिफिल उपलब्ध कराया जाएगा। उन्होंने बताया कि ऐसे एसीटीसी लाभार्थी जिनके बैंक खाते आधार लिंक होंगे तथा जिनके आधार प्रमाणित होंगे वही योजना हेतु पात्र होंगे। इसलिए जिन लाभार्थियों के खाते आधार से लिंक नहीं हैं, वह लिंक करा लें। पहले चरण में आधार प्रमाणित 95986 लाभार्थियों में से 50561 को रिफिल दिया गया है। शेष 45425 को लाभ देने के लिए जिलाधिकारी ने संबंधित सभी को निर्देश दिए कि व्यापक प्रचार-प्रसार कराते हुए शत-प्रतिशत लाभार्थियों को 31 दिसम्बर तक लाभ दिलाया जाना सुनिश्चित करें।

जिला पूर्ति अधिकारी मनीष कुमार ने बताया कि जनपद में उज्ज्वला योजना के कुल 02 लाख 53 हजार तीन सौ लाभार्थी है। जैसे-जैसे लाभार्थियों का आधार प्रमाणित होता जाएगा, उसी के हिसाब से उन्हें नि:शुल्क सिलेंंडर वितरित किया जाएगा।
इस मौके पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ विपिन ताडा, उप जिलाधिकारी सदर युवराज सिंह, नोडल अधिकारी उज्ज्वला योजना मयंक कुमार, गैस कंपनियों के सेल्स अफसर व समस्त क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी एवं पूर्ति निरीक्षक मौजूद रहे।

Saharanpur:

यहां से शेयर करें