Noida RWA & Authority News। प्राधिकरण के सीईओ डॉ लोकेश एम (CEO Lokesh M) ने आरडब्ल्यूए प्रतिनिधियों के साथ बैठक की। इसमें अधिकांश सेक्टरों में सीवर ओवरफ्लो और नालियों की सफाई न होने का मुद्दा उठाया गया। बैठक में 15 से अधिक सेक्टर के आरडब्ल्यूए (RWA) प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया। इतना ही नही आरडब्ल्यूए पदाधिकारियों ने अलग अलग आवासीय सेक्टरों में बने गेस्ट हाउस की गाथा भी सुनाई। बताया कि किस तरह से इन गेस्ट हाउस से सेक्टर वासियों को दिक्कतें आ रही है।
अफसरों ने सीवर की सफाई के निर्देश दिये
इस दौरान अफसरों से कहा कि सीवरों की नियमित सफाई कराई जाए। कुछ स्थानों पर पुरानी सीवर लाइनों के स्थान पर नई सीवर लाइन डाली जाए। प्रतिनिधियों ने सेक्टरों में बने पार्कों का रखरखाव न होने का मुद्दा भी बैठक में उठा। पेड़ों की छंटाई कराने की भी मांग की गई। प्रतिनिधियों ने कहा कि सेक्टरों की आंतरिक नालियों में गंदगी जमा पड़ी है। सफाई कर्मचारी सिर्फ खानापूर्ति कर रहे। बारिश के समय गलियों में पानी भर रहा है। अब बरसात के मौसम में डेंगू का प्रकोप बढ़ता जा रहा है। ऐसे में नियमित फॉगिंग कराई जाए। कुछ सेक्टर के प्रतिनिधियों ने सेक्टर के पास से गुजर रहे मुख्य नालों को कवर करने की मांग की। सेक्टर-19 में खाली पड़े बड़े भूखंड की चारदीवारी कराने की मांग की गई। अभी चारों तरफ से भूखंड खुला होने पर अवैध रूप से वाहन खड़े हो रहे हैं। इसके अलाव लोग कूड़ा भी डाल रहे हैं। बैठक में एसीईओ संजय खत्री व सतीश पाल के अलावा जनस्वास्थ्य व बिजली विभाग के महाप्रबंधक के अलावा अन्य अधिकारी व आरडब्ल्यूए पदाधिकारी मौजूद थे।
वेंडिंग जोन से लग रहा जाम
बैठक में मुद्दा उठा कि प्राधिकरण की तरफ से शहर में जगह-जगह बनाए गए वेंडिंग जोन की वजह से जाम की समस्या हो रही है। एक निश्चित संख्या में वेंडर्स को जगह दी गई थी, लेकिन वहां अवैध रूप से भी काफी संख्या में लोग बैठने लगे हैं। इनको हटाया जाए। सेक्टर-12 में मेट्रो अस्पताल से चैड़ा मोड़ आने-जाने वाले रोड पर वेंडिंग जोन की वजह से पूरे दिन जाम की समस्या रहती है।
अवैध अतिक्रमण पर कार्रवाई की मांग
सेक्टर-31 आरडब्ल्यूए प्रतिनिधि द्वारा सेक्टर-31 में अवैध रूप से चल रहे गेस्ट हाउस पर कार्रवाई की मांग की। इसके अलावा सेक्टर-31 से लगे निठारी गांव के खसरा नंबर-256 व 258 से अवैध अतिक्रमण हटाने के लिए भी प्राधिकरण अफसरों से कहा। सेक्टर-27 के ई और एफ ब्लॉक में सब मॉल के पास कार पार्किंग के ऊपर बारात घर और मदर डेयरी बनाए जाने की मांग भी की गई। प्रतिनधियों ने कहा इससे सेक्टर वासियों को काफी सहूलियत होगी।
बैठक में ये अधिकारी रहे मौजूद
बैठक में एसीईओ संजय खत्री, सतीश पाल, जीएम एसपी सिंह, आरपी सिंह, डीजीएम विजय रावल, आनंद मोहन, निदेशक (उद्यान), फोनरवा अध्यक्ष योगेंद्र शर्मा, महासचिव केके जैन, वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुशील यादव मौजूद रहे। इस बैठक में करीब 25 आरडब्लूए के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया।
यह भी पढ़े : RG Kar Medical College Case: ममता के विधायक पर ईडी की रेड, इन जगहों पर हुई