नोएडा की इस सोसाइटी में फर्जी तरीके से चल रही आरडब्ल्यूए

नोएडा के अलग अलग सेक्टरों में आरडब्ल्यूए का गठन किया गया है, ताकि आमजन की समस्याओं का निस्तारण और सेक्टर का विकास हो सके, लेकिन आरडब्ल्यूए कहीं कहीं फर्जीवाड़ा कर रहीं। एक ऐसा ही मामला सामने आया है। कुवंर बिलाल बर्नी ने बताया कि नोएडा ब्लाक बी-9 उदयगिरि -2 सेक्टर 34 की आरडब्ल्यूए की कार्यकारणी के चुनाव विगत वर्ष 2023 में जारी सोसाइटीइज डिप्टी रजिस्ट्रार के आदेश द्धारा नियुक्त चुनाव अधिकारी सहायक आयुक्त एवं सहायक निबन्धक सहकारिता गौतमबुद्ध नगर के द्धारा सम्पन होने है। मगर माह फरवरी 2023 से ये आरडब्ल्यूए भंग चल रही है और कलातीत अध्यक्ष के सभी अधिकार खत्म हैं। आरडब्ल्यूए के गबन के आरोपी व वित्तीय अनिमितियाओ में समिल्लित देवेंद्र वत्स ने दबंगई दिखाते हुए हठधर्मिता के साथ सारे नियम कानून को धता बताते हुए बिना किसी चुनाव अधिकारी और पूर्व सूचना के फर्जी तरीके से असवैधानिक तौर पर बी 9 आर डब्ल्यू ए की कार्यकारणी गठित कर ली है। जिसके कारण यहाँ के निवासियों में रोष व्याप्त हो गया हे सभी निवासी सविधान के तहत चुनाव प्रक्रिया चाहते है । उन्होंने बताया कि हमने इस बाबत सक्षम अधिकारी से शिकायत की है।

यहां से शेयर करें