दोहरे हत्याकांड से सनसननी, घर में डबल मर्डर की नहीं लगी किसी को भनक
Ghaziabad news : लोनी बॉर्डर थाने की गुलाब वाटिका कॉलोनी में मंगलवार रात गला काटकर मां-बेटे की हत्या कर दी गई। गुलाब वाटिका में 70 वर्षीय यशोदा अपने परिवार के साथ रहती थीं। देर रात पहली मंजिल पर यशोदा और उनका दिव्यांग बेटा लाला, जिसकी उम्र करीब 35 वर्ष थी, सोए हुए थे। नीचे की मंजिल पर यशोदा का सबसे छोटा बेटा आकाश और दूसरी मंजिल पर यशोदा का बड़ा बेटा धर्मेंद्र अपने परिवार के साथ सोया था।
सुबह यशोदा और लाल के लहूलुहान शव कमरे में पड़े मिले। धारदार हथियार से दोनो की गर्दन पर वार कर हत्या कर दी गई। खून से सने शव मकान की पहली मंजिल पर बेड पर पड़े मिले। घर में अलमारी के ताले टूटे हुए हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस लूट के इरादे से किसी बाहरी व्यक्ति द्वारा हत्या करना या फिर संपत्ति के लालच में परिवार के ही किसी सदस्य ने हत्या करने या कराने, दोनों ही थ्योरी पर काम कर रही है।
दोहरे हत्याकांड को लेकर कुछ मीडिया रिपोर्ट में बताया जा रहा है कि यशोदा के पति की करीब 10 साल पहले मौत हो चुकी है। यह वाकई हैरानी की बात है कि घर की दूसरी मंजिल पर दो लोगों की हत्या हुई और घर में ही मौजूद अन्य लोगों को इसकी भनक तक नहीं लगी। बताया जा रहा है कि सुबह जब धर्मेंद्र के बच्चे नीचे आए तब उन्होंने ही सबसे पहले दोनों के शव को देखा और अन्य सदस्यों को इसकी सूचना दी। पुलिस ने दोनों के शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बताया जा रहा है कि इस डबल मर्डर से जुड़े केस में पुलिस को कुछ तथ्यों का पता भी चला है। कहा जा रहा है कि जल्द ही पुलिस इस मामले का खुलासा भी कर सकती है।