रुस्तम ए हिंद ने 500 कुश्ती लडी, सभी में विजयी रहे: आर्य

रुस्तम ए हिंद विश्व विजेता पहलवान दारा सिंह की जयंती पर कुश्ती दंगल
modinagar news   रुस्तम ए हिंद विश्व विजेता पहलवान दारा सिंह रंधावा की जयंती पर महाराजा सूरजमल अखाड़ा गांव रोरी मे कुश्ती दंगल का आयोजन किया गया। सर्व प्रथम दारा सिंह पहलवान के चित्र पर श्रदा सुमन अर्पित व दीप प्रज्वलित कर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया।
दंगल की अध्यक्षता करते हुए श्योराण खाप का स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।
दंगल में लड़कों व लड़कियों दोनों कि कुश्ती करायी गई। लगभग बीस कुश्ती लड़ी गई। जीतने वाले पहलवानो को मेडल व नगद राशि देकर प्रोत्साहित किया गया। अखाड़े के संचालक व श्योराण खाप उत्तर प्रदेश के चौधरी बाबा परमेन्द्र आर्य ने बताया रुस्तम ए हिंद विश्व विजेता दारा सिंह रंधावा ने 500 कुश्ती प्रतियोगिता लडी और सभी मे विजयी रहे।
दंगल के अध्यक्ष इन्द्रपाल राठी ने कहा रुस्तम ए हिंद दारा सिंह से प्रेरित होकर लाखो युवाओं ने साठ सतर के दशक मे पहलवानी शुरू कि थी। अपने समय के दारा सिंह सर्वश्रेष्ठ पहलवान रहे वो कभी भी कुश्ती नही हारे थे। चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय मेरठ मे रुस्तम ए जमा दारा सिंह के नाम से कुश्ती हाल बना हुआ है इसका शुभारंभ भी दारा सिंह रंधावा ने किया था।
कहा कि सभी माता पिता को अपने बच्चों से खेल जरूर करना चाहिए ताकि बच्चे नशे की तरफ न जाकर अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक बने।
इस अवसर पर पवन चौधरी बखरवा, सुमित शर्मा अधिवक्ता, ताऊ राजेन्द्र, पप्पी नेहरा, अभिषेक पहलवान खंजरपुर, नरेन्द्र श्योराण, दुष्यंत चौधरी, मनोज कुमार, निजाम खलिफा मेरठ, अमरजीत मौजूद रहे।

यहां से शेयर करें