Delhi FRRO News: सोशल मीडिया पर ‘कोको इन इंडिया’ के नाम से मशहूर रशियन इन्फ्लुएंसर क्रिस्टीना ने दिल्ली के फॉरेनर्स रीजनल रजिस्ट्रेशन ऑफिस (FRRO) पर गंभीर आरोप लगाए हैं। वीजा एक्सटेंशन के लिए गईं क्रिस्टीना का कहना है कि वहां अधिकारियों ने उनके साथ दुर्व्यवहार किया, निजी सवाल पूछे और यहां तक कहा कि वे ‘घटिया औरत’ या ‘वेश्या’ हैं। इस घटना से आहत होकर उन्होंने इंस्टाग्राम पर तीन भावुक वीडियो शेयर किए, जिनमें फूट-फूटकर रोते हुए अपनी पीड़ा बयां की।
क्रिस्टीना ने बताया कि FRRO के कमरे नंबर 303 में महिला अधिकारियों ने उनका मोबाइल फोन छीन लिया और उसकी स्क्रीन अनलॉक कर निजी चैट्स व मैसेज चेक किए। इसके बाद उन्होंने उनसे व्यक्तिगत सवालों की बौछार कर दी, जैसे- ‘तुम होटलों में क्यों जाती हो? किसके साथ रुकती हो? तुम्हारी जिंदगी क्या चल रही है?’ क्रिस्टीना ने वीडियो में कहा, “मैंने कभी सोचा नहीं था कि भारत में ऐसा होगा। वे मुझे वेश्या कह रही थीं, जैसे मैं कोई अपराधी हूं। मैं यहां सालों से रह रही हूं, लेकिन अब और नहीं सह सकती।” उन्होंने यह भी बताया कि वीजा एक्सटेंड करने का मतलब फिर उसी अधिकारी का सामना करना होगा, इसलिए वे भारत छोड़ने का फैसला ले चुकी हैं।
लंबे समय से भारत में रह रहीं 26 वर्षीय क्रिस्टीना (असली नाम क्रिस्टीना) रशिया की रहने वाली हैं और दिल्ली में ही बसी हुई हैं। वे फिटनेस, डांस, ट्रैवल व्लॉगिंग और हिंदी सीखने के वीडियो बनाती हैं, जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल होते हैं। उनके इंस्टाग्राम पर 4.79 लाख फॉलोअर्स हैं, जबकि यूट्यूब चैनल ‘कोको इन इंडिया’ पर लाखों सब्सक्राइबर्स हैं। क्रिस्टीना की खासियत है कि वे फ्लुएंट हिंदी बोलती हैं और भारतीय संस्कृति को अपनाने वाली वीडियो शेयर करती हैं। लेकिन 2023 में दिल्ली के सरोजिनी नगर मार्केट में एक पुरुष द्वारा उत्पीड़न की घटना के बाद भी वे भारत की तारीफ करती रहीं। अब यह नई घटना उनके लिए आखिरी कट्टर साबित हो रही है।
क्रिस्टीना के वीडियो वायरल होते ही सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई है। कई यूजर्स ने FRRO अधिकारियों की आलोचना की और कहा कि विदेशियों के साथ ऐसा व्यवहार पर्यटन को नुकसान पहुंचाएगा। एक यूजर ने लिखा, “FRRO/FRO ऑफिस में जाना ही ट्रॉमा है, लेकिन किसी महिला के साथ ऐसा? शर्मनाक!” वहीं, कुछ ने अधिकारियों का बचाव करते हुए कहा कि वे हनीट्रैपिंग और अवैध गतिविधियों की जांच के दबाव में काम करते हैं, लेकिन इस मामले में अतिरिक्त सतर्कता बरतनी चाहिए। एक्स (पूर्व ट्विटर) पर #CocoInIndia और #FRROMisconduct जैसे हैशटैग ट्रेंड कर रहे हैं।
FRRO या विदेश मंत्रालय की ओर से अब तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। लेकिन यह घटना विदेशी पर्यटकों और निवासियों की सुरक्षा व गोपनीयता पर सवाल खड़े कर रही है। विशेषज्ञों का कहना है कि ऐसे मामलों में त्वरित जांच जरूरी है ताकि भारत की छवि धूमिल न हो। क्रिस्टीना के फैंस उनके जल्द स्वस्थ होने और नई शुरुआत की दुआ कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें: पटना यूनिवर्सिटी में छात्राओं पर मंडरा रहा असुरक्षा का डर, विश्वविद्यालय प्रशासन ख़ामोश

