शीला दीक्षित की याद दिलाकर माकन ने केजरीवाल को दिया शासन का मंत्र
1 min read

शीला दीक्षित की याद दिलाकर माकन ने केजरीवाल को दिया शासन का मंत्र

नई दिल्ली । कांग्रेस नेता अजय माकन ने दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित को याद करते हुए रविवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को उनसे सीख लेने की सलाह दी। माकन ने कहा कि अफसरों से ठीक व्यवहार कर वे दिल्ली के हित में सकारात्मक कार्य कर सकते हैं।
कांग्रेस नेता माकन ने कहा कि अधिकारियों से सम्मान पूर्वक बातचीत की जानी चाहिए। उनसे संवाद करना चाहिए और उन्हें दिल्ली की उन्नति के लिए राजी करना चाहिए। यदि वे ईमानदार हैं तो निश्चित रूप से आपके साथ मिलकर काम करेंगे।

यह भी पढ़े : विपक्ष को एकजुट होकर भाजपा के अध्यादेश को संसद में हराना होगा: केजरीवाल

आगे उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री केजरीवाल का अबतक का तरीका इससे उलट रहा है। बेसमय अधिकारियों को बुलाना, दुर्व्यवहार और कठोर शब्दों का सहारा लेना सही नहीं है। यह जरूरी है कि वे समझें कि ऐसा व्यवहार केवल शहर की समस्याओं को बढ़ायेगा।
शीला जी के साथ एक दिन: केजरीवाल की मौजूदा सत्ता अराजकता पर कटाक्ष करताह्ण नाम से ट्वीट पर माकन ने पोस्ट लिखा है। इसमें एक घटनाक्रम को याद करते हुए माकन ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री व दिवंगत कांग्रेस नेता शीला दीक्षित का नेतृत्व और कूटनीति का पाठ हमेशा उनका मार्गदर्शन करता रहा है।

यह भी पढ़े : सिद्धारमैया सीएम और शिवकुमार डिप्टी सीएम की शपथ ली,बोले राहुल पहली बैठक में पूरे होंगे वादे

शीला दीक्षित का बाधाओं के साथ कुशलतापूर्वक निपटना और शहर के कल्याण के लिए स्पष्ट सोच ने उन्हें सेवा करना सिखाया है। शीला दीक्षित की विरासत से उन्होंने सीखा की जरूरत पड़ने पर व्यवहार कुशलता और आवश्यकता पड़ने पर डटे रहना चाहिए। माकन ने आशा व्यक्त की है कि वर्तमान मुख्यमंत्री इस पर ध्यान देंगे और इससे सीख लेंगे। कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने माकन के ट्वीट को रि-ट्वीट कर कहा कि उनकी कहानी सचमुच में अद्भुत है। सुर्खियों के माध्यम से शासन नहीं. शांत और अनुनय के जरिये ही शासन है।

यहां से शेयर करें