Russia-Ukraine War: कीव पर रूसी ड्रोन और मिसाइलों का हमला, दो की मौत

Russia-Ukraine War:

Russia-Ukraine War: नई दिल्ली: रूस और यूक्रेन के बीच जारी संघर्ष लगातार तेज होता जा रहा है। शनिवार को रूस ने एक बार फिर यूक्रेन की राजधानी कीव को निशाना बनाया। ड्रोन और मिसाइलों से किए गए हमले में दो लोगों की मौत हो गई, जिनमें एक साल का बच्चा भी शामिल है। वहीं, 10 से अधिक लोग घायल हुए हैं।

Russia-Ukraine War:

समाचार एजेंसी के मुताबिक, कीव नगर प्रशासन प्रमुख तैमूर तकाचेंको ने पुष्टि की कि मृतकों में मासूम बच्चे का शव मलबे से बरामद किया गया। कीव के मेयर विटाली क्लित्श्को ने जानकारी दी कि दागे गए ड्रोन का मलबा स्वियातोशिन्स्की जिले की एक आवासीय इमारत और डार्नित्स्की जिले की एक अन्य इमारत पर गिरा।

हमले के बाद कैबिनेट भवन की छत से धुआं उठता भी देखा गया, हालांकि इसकी पुष्टि नहीं हो सकी कि धुआं हमले के कारण था या किसी अन्य वजह से। फिलहाल राहत और बचाव कार्य जारी है।

रूस और यूक्रेन के बीच पिछले कई महीनों से जारी इस संघर्ष ने अब राजधानी कीव को बार-बार निशाना बनाना शुरू कर दिया है। लगातार हो रहे हमलों ने न केवल आम नागरिकों की सुरक्षा को खतरे में डाल दिया है, बल्कि यूक्रेन के बुनियादी ढांचे को भी भारी नुकसान पहुंचाया है।

Russia-Ukraine War:

यहां से शेयर करें