प्रदूषण नियंत्रण के लिए सख्ती से हो नियमों का पालन: मलिक

खुले में निर्माण सामग्री एवं कूड़े डालने के खिलाफ चलाए अभियान में लाए तेजी, लगाए जुर्माना
Ghaziabad news : शहर में वायु प्रदूषण की रोकथाम के लिए नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक ने निगम अधिकारियों को ग्रेप की गाइडलाइन का सख्ती से पालन कराने के निर्देश दिए है। जिससे शहर की वायु प्रदूषण की गुणवत्ता को सुधारा जा सकें।
निर्माण गतिविधियां और खुले में कूड़ा जलाना प्रदूषण के बड़े स्रोत हैं। कंस्ट्रक्शन वर्क से जगह-जगह धूल उड़ती है, जिससे प्रदूषण ज्यादा फैलता है। प्रदूषण का दूसरा बड़ा कारण सॉलिड वेस्ट है। कूड़े को खुले में जलाने से काफी प्रदूषण होता है, इसे ध्यान में रखते हुए नगर आयुक्त ने कई महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं। खुले में निर्माण सामग्री मिलने एवं खुले में कूड़ा डालने/ जलाने पर जुर्माना वसूलने का अभियान तेजी से चलाया जाए। कोयले की भट्टियों को शत प्रतिशत बंद करने की कार्रवाई करने के निर्देश दिए है।

Ghaziabad news :

 


नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक के नेतृत्व में नगर निगम अधिकारी वायु प्रदूषण की रोकथाम को लेकर निरंतर प्रयासरत हैं।
नगर आयुक्त ने ऐसे मार्ग जहां धूल का उत्सर्जन अधिक रहता है, उन मार्गों पर निरंतर पानी के छिड़काव की व्यवस्था को बनाए रखने, मैकेनाइज्ड सफाई व्यवस्था पर विशेष ध्यान देने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए है। उपकरणों के साथ लगातार मैदान में बने रहने के लिए कड़े निर्देश नगर आयुक्त ने विभागीय अधिकारियों को दिए गए हैं। जिसमें विशेष रूप से स्वास्थ्य विभाग, निर्माण विभाग, जलकल विभाग की जिम्मेदारी तय की गई है। ग्रेडड रिस्पांस एक्शन प्लान स्टेज-4 के संबंध में जारी गाइडलाइन का सख्ती से पालन अधिकारी करा रहे है, लापरवाही मिलने पर जिम्मेवार विभाग की जवाबदेही रहेगी, मॉनिटरिंग खुद नगर आयुक्त द्वारा निरीक्षण के दौरान की जा रही है।
क्या कहते हैं नगरायुक्त
नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक ने बताया कि शहर में वायु प्रदूषण की रोकथाम के लिए नियमित निगम के पांचो जोन में पानी के छिड़काव किया जा रहा है। साथ ही सभी अधिकारियों को अपने जोन में ग्रेप की गाइडलाइन का सख्ती से पालन कराने के निर्देश दिए गए है। खुले में निर्माण सामग्री मिलने पर जुर्माना लगाने की कार्रवाई कोयले की भट्टी को शतप्रतिशत बंद करने और लगातार सड़कों पर पानी का छिड़काव करने के निर्देश दिए है। नियमों का उल्लघंन करने वालों पर सख्ती से कार्रवाई की जाए। जिसकी लगातार मॉनिटिरिंग भी की जा रही है।

Ghaziabad news :

यहां से शेयर करें