प्रिटिंग हाउस के कर्मचारियों का कंपनी के बाहर बवाल, कहां नहीं मिल रहा वेतन

Noida: फेस टू में होजरी कॉन्प्लेक्स में प्रिटिंग हाउस पर आज कर्मचारियों ने जमकर बवाल किया। उन्होंने आरोप लगाया कि कंपनी मालिक में उन्हें वेतन नहीं दिया है। इस हंगामे में महिलाओं ने भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। उन्होंने कहा कि कंपनी प्रबंधन की ओर से कर्मचारियों पर अत्याचार किए जा रहे हैं। जब तक यह बंद नहीं होंगे तब तक काम नहीं होगा। इसके अलावा गुस्साए कर्मचारियों ने कंपनी का गेट भी बंद कर दिया और ना तो किसी को अंदर जाने दिया और ना ही बाहर आने दिया। सूचना मिलने पर थाना फेस-2 पुलिस मौके पर पहुंच गई।

 

पुलिस का कहना है कि आईपीपी इंडिया लिमिटेड कंपनी में आज हंगामा शुरू हो गया। जब पुलिस मौके पर पहुंची तो कर्मचारियों से हंगामा करने की वजह जानी तो कर्मचारियों ने कहा कि उन्हें 3 महीने से वेतन नहीं मिला है। कर्मचारियों ने कंपनी प्रबंधन के खिलाफ जमकर नारे लगाए इतना ही नहीं कंपनी के अंदर जाने से मालिक को भी रोक दिया करीब 200 कर्मचारी हैं जिनका वेतन 48 लाख रुपए बकाया है मगर कंपनी उन्हें पैसा देने को तैयार नहीं है। इस सबंध में कंपनी मालिक से संपर्क किया गया लेकिन वे उपलब्ध नही हो सकें।

यहां से शेयर करें