RTA Moradabad : मुरादाबाद मंडल में समय सीमा पूरी कर चुके 128 वाहनों के परमिट रद्द

RTA Moradabad :  मुरादाबाद। मुरादाबाद मंडल में समय सीमा पूरी कर चुके 128 वाहनों के परमिट रद्द किए गए हैं। इसमें मुरादाबाद जनपद के 23 वाहन शामिल हैं।

RTA Moradabad :

संभागीय परिवहन विभाग (Divisional Transport Department) ने 15 वर्ष की अवधि पूरी कर चुके वाहनों के खिलाफ कार्रवाई कर रहा है। अब तक आरटीए की ओर से मंडल भर में 128 वाहनों के परमिट निरस्त किए गए। इनमें सबसे ज्यादा वाहन बिजनौर जिले के 63 है। समय सीमा पूरी कर चुके रामपुर के 12 और अमरोहा के 30 वाहनों के खिलाफ कार्रवाई की गई है। अब इन वाहनों का जिलों के संबंधित आरआई से तीन दिन में एआरटीओ से संयुक्त सर्वे कर भौतिक सत्यापन करने को कहा गया है।

RTA Moradabad :

यहां से शेयर करें