
मध्य प्रदेश के धार जिले में संघ शताब्दी वर्ष के तहत 14 बस्तियों में हिंदू सम्मेलन आयोजित किए जा रहे हैं, जिनमें समाज को एकजुट करने पर जोर दिया जा रहा है। इसी तरह देवास नगर में प्रत्येक बस्ती में इन सम्मेलनों का आयोजन हो रहा है, जहां 11 से 18 जनवरी तक विभिन्न चरणों में कार्यक्रम चल रहे हैं और कई जगह मुख्य आयोजन 26 जनवरी को रखा गया है।
राजस्थान के दौसा में श्याम बस्ती और बजरंग मैदान में 26 जनवरी को हिंदू सम्मेलन के लिए ध्वजारोहण कार्यक्रम पहले ही हो चुके हैं। अन्य स्थानों जैसे वीर हनुमान बस्ती और त्र्यंबकेश्वर बस्ती में भी 26 जनवरी को भव्य सम्मेलन की घोषणा की गई है, जहां बस्ती प्रमुखों ने समितियां गठित कर तैयारियां पूरी कर ली हैं।
आरएसएस के इन बस्ती-स्तरीय कार्यक्रमों में स्थानीय स्वयंसेवक सक्रिय रूप से शामिल हो रहे हैं। संघ का मूल ध्येय व्यक्ति निर्माण और समाज संगठन को आगे बढ़ाते हुए इन सम्मेलनों के माध्यम से राष्ट्र निर्माण पर बल दिया जा रहा है। शताब्दी वर्ष के चलते देश भर में ऐसे आयोजन मंडल और बस्ती स्तर पर हो रहे हैं, जो गणतंत्र दिवस के अवसर पर विशेष महत्व रखते हैं।
ये कार्यक्रम संघ की परंपरा को आगे बढ़ाते हुए सामाजिक समरसता और राष्ट्रप्रेम को प्रोत्साहित कर रहे हैं। आने वाले दिनों में और अधिक बस्तियों से ऐसे आयोजनों की खबरें सामने आ सकती हैं।

