Ghaziabad news : श्रम एवं रोजगार मंत्रालय केंद्र सरकार ने पंजीकृत कामगारों एवं दुर्घटना में मृत्यु की स्थिति में 2 लाख रुपए का भुगतान किया जाएगा।
उप श्रम आयुक्त अनुराग मिश्र ने बताया कि ई-श्रम पोर्टल पर 26 अगस्त 2021 से 31 मार्च 2022 तक असंगठित क्षेत्र के कर्मकारों जैसे धोबी, नाई, दर्जी, माली, मोची, बुनकर, रिक्शा चालक,ठेलेवाले आदि पंजीकृत है। दुर्घटना में मृत्यु, दिव्यांग कर्मकारों, स्वरोजगार व्यक्तियों के लिए श्रम एवं रोजगार मंत्रालय केंद्र सरकार ने अनुग्रह राशि (एक्स-ग्रेशिया मॉड्यूल) भुगतान करने के निर्देश दिए हैं।
Ghaziabad news
उन्होंने बताया कि इसके अंतर्गत इस अवधि में पंजीकृत एवं दुर्घटना मृत्यु की स्थिति में 2 लाख रुपए का भुगतान किया जाएगा।
जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में जनपद स्तरीय असंगठित कर्मकार (ई-श्रम) समिति का गठन किया गया है। समिति के जरिए योजना के तहत पात्र व्यक्तियों का चिन्हांकन कर उनके आवेदन प्राप्त करते हुए पोर्टल पर अपलोड कराने की कार्रवाई श्रम विभाग के जरिए की जाएगी।
उन्होंने बताया कि दुर्घटना एवं दिव्यांगता की स्थिति में दावेदार को अपने आवेदन के साथ ई-श्रम कार्ड,बैंक खाता, मृत्यु प्रमाण पत्र, चिकित्सा प्रमाण पत्र, एफआईआर तथा पोस्टमार्टम रिपोर्ट सहित आवेदन पत्र तैयार करते हुए श्रम विभाग के माध्यम से अपलोड कराने की कार्रवाई की जाएगी।
Ghaziabad news
आवेदन पर जांच की कार्रवाई के बाद जिलाधिकारी की तरफ से मृत्यु एवं गंभीर दिव्यांगता की स्थिति में दोनों आंखों की पूर्ण हानि अथवा दोनों हाथों या दोनों पैरों के उपयोग की पूर्ण हानि अथवा एक हाथ और एक पैर के उपयोग की पूर्ण हानि अथवा एक आंख की दृष्टि की पूर्ण हांनि और एक हाथ या एक पैर के उपयोग की हानि की दशा में 2 लाख रुपए और सामान्य दिव्यांग की एक आंख की दृष्टि की पूर्ण हानि या एक हाथ या एक पैर की पूर्ण हानि होने की दशा में एक लाख रुपए का भुगतान स्वीकृत किया जाएगा। ऐसे मृतक,दिव्यांग ई-श्रम कार्डधारक जिनका कर्मचारी राज्य बीमा निगम,कर्मचारी भविष्य निधि में पंजीकरण,आयकर दाता होंगे। योजना के तहत जनपद गाजियाबाद, बुलंदशहर एवं हापुड़ के लोगों से अपील है कि 26 अगस्त 2021 के उपरांत 31 मार्च 2022 तक पंजीकृत एवं इस अवधि में दुर्घटना में मृत्यु वाले ई-श्रम कार्डधारकों के आश्रित व दिव्यांंग ई-श्रम कार्डधारक कार्यालय उप श्रम आयुक्त लोहिया नगर में संपर्क कर अपने आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं।