Rotary Club : गवर्नर अधिकारिक आगमन व शिक्षक दिवस पर सम्मान समारोह

Ghaziabad : Rotary Club गाजियाबाद चिरंजीव विहार ने होटल मेडन्स में मंगलवार को गवर्नर आधिकारिक आगमन व शिक्षक दिवस पर सम्मान समारोह का आयोजन किया। कार्यक्रम में विशेष रूप से गजियाबाद के आर्ट आॅफ लिविंग के वरिष्ठ अध्यापक श्रवण मित्तल का अभिनन्दन किया गया । इसके अतिरिक्त प्रतिभा सिंघल व शशि राठी को भी उनके उल्लेखनीय योगदान के लिए सम्मानित किया गया ।

Rotary Club Ghaziabad:

गवर्नर रोटरी (Governor Rotary)  प्रियोतोष ने क्लब के कार्यों की समीक्षा व सराहना की गई। सभा में डीडीए रोटेरियन पंकज जैन व रोटेरियन अमित गुप्ता ने गवर्नर प्रियतोष के साथ क्लब के कार्यों की समीक्षा की। क्लब अध्यक्ष रोटेरियन गौरव गुप्ता ने सभा की अध्यक्षता की गई तथा क्लब सचिव रोटेरियन डॉक्टर अजय कुमार ने क्लब की आगामी योजनाओं के बारे में अवगत कराया। सभा में दो नए सदस्यों को पिन लगाकर सदस्यता ग्रहण कराई गई। सहायक गवर्नर संदीप (Assistant Governor Sandeep) मिगलानी ने श्रवण को शॉल व सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया।

यह भी पढ़ें:- दिल्ली के ट्रांसफर-पोस्टिंग पर संसद से पास कानून को चुनौती वाली याचिका पर सुनवाई से सुप्रीम कोर्ट का इनकार

यहां से शेयर करें