गर्लफ्रेंड के शौक पुरे करने के लिए घरों और महिलाओं से लूट…

आगरा में महंगे शौक पूरे करने और गर्लफ्रेंड को महंगे गिप्ट देने वाले दो शातिर चोर बुधवार को पुलिस के हत्थे चढ़े। दोनो चोर सूने घरो और ऑटो में सवार महिलाओं को निशाना बनाते थे। सोने-चांदी के आभूषणो को बेचकर उन पैसो से मौजमस्ती करते थे। पैसा खत्म होने पर फिर सूने घरों को निशाना बनाने निकल पड़ते थे। पुलिस ने दोनो आरोपीयों को पकड़कर चार वारदात का खुलासा किया।

पुलिस ने बताया कि बुधवार को चोकिंग के दौरान सूचना मिली कि थाना क्षेत्र में तीन घरों में चोरी व एक ऑटो में महिला का आभूषण से भरा पर्स पार करने वाले दो शातिर सुशील नगर,कबीर आश्रम के पास पहुंचने वाले हैं। पुलिस ने जाल बिछाकर दोनों आरोपियों को पकड़ लिया। तलाशी के समय दोनों के पास से 73 हजार,दो सोने की अंगूठी,एक जोड़ी सोने के कुंडल,एक सोने की चेन,एक कंधौनी चांदी की,दो मोबाईल व एक लोहे की रॉड बरामद हुई।

पूछताछ में दोनों ने अपने नाम उपदेश उर्फ रॉकी पुत्र महेश चन्द्र व गोपाल उर्फ रोहित पुत्र सुरेश चन्द्र निवासीगण सुशील नगर,कबीर आश्रम के पास बताए।पुलिस की पूछताछ मेम दोनो ने बताया कि वह शहर के बाहरी क्षेत्रों में कॉलोनियों व मोहल्लों में दिन में रेकी कर ऐसे घर तलाशते थे जहां ताला लगा मिलता था। रातों में जिस घर में लाइट नहीं जल रही होती थी,ऐसे घरों को निशाना बनाते थे।

Read Also:https://jaihindjanab.com/accident-news-double-decker-bus-rams-into-canter-on-highway-19-laborers-injured/

यहां से शेयर करें