सड़कें हो गड्ढा मुक्त, लाइटिंग और सुरक्षा पर दें विशेष ध्यान: वीसी

ghaziabad news प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अतुल वत्स ने मंगलवार को अभियंत्रण और विद्युत अनुभागों के साथ कांवड़ की तैयारियों को लेकर समीक्षा बैठक की। जीडीए उपाध्यक्ष ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि कांवड़ मार्गों पर किसी भी तरह की असुविधा न हो। इसके तहत कांवड़ रूट पर सड़कों को गड्ढा मुक्त करने, स्ट्रीट लाइटों की मरम्मत तथा बिजली के पोलों को प्लास्टिक शीट से कवर करने के कार्यों में तेजी लाई गई है।
जीडीए के अपर सचिव प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि उद्यान अनुभाग द्वारा पेड़ों की टहनियों की छंटाई का कार्य भी शुरू कर दिया गया है। राजनगर एक्सटेंशन, विशेष रूप से आशियाना वाली 24 मीटर रोड, वीवीआईपी और देविका स्काइपर्स रोड के आस-पास की सड़कों की मरम्मत और गड्ढा भरने का काम युद्धस्तर पर जारी है। रात के समय अंधकार से बचाव के लिए श्री मनन धाम फाटक से मधुबन बापूधाम गोल चक्कर तक दो किलोमीटर के दायरे में अस्थायी लाइटों की व्यवस्था की जा रही है। यह रास्ता कांवड़ियों के शहर में लौटने का प्रमुख मार्ग माना जाता है।इसके अलावा टीला मोड से लोनी फ्लाईओवर के बीच की स्ट्रीट लाइटों को भी दुरुस्त किया जा रहा है। बरसात के दौरान बिजली के पोलों में करंट उतरने से होने वाली संभावित दुर्घटनाओं को रोकने के लिए पोलों को प्लास्टिक शीट से कवर किया जा रहा है।
प्राधिकरण के अनुसार, कांवड़ियों की वापसी के दौरान किसी प्रकार की बाधा न आए, इसके लिए सभी संबंधित विभाग समन्वय के साथ कार्य कर रहे हैं।

ghaziabad news

 

यहां से शेयर करें