शिमला कराटे फाइट लीग में रितिका ने जीता गोलड

Modinagar news  राष्ट्रीय वाल्मीकि न्याय पंचायत सामाजिक संस्था ने नारायण कुंज कॉलोनी निवासी रितिका सिंह पुत्री बिल्लू सिंह के शिमला कराटे फाइट लीग में गोल्ड मेडल जीतने पर प्रशस्ति पत्र, पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर बिटिया के पिता बिल्लू सिंह,अमित तिसावड राष्ट्रीय अध्यक्ष, संस्था के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सुनील चौटाला, अमित कराटे ,प्रदीप टांक, संस्था के गाजियाबाद जिला अध्यक्ष आकाश प्रधान, संस्था के नगर अध्यक्ष कुणाल वाल्मीकि, अरुण पंडित, वीरेंद्र कुमार, गंगा शरण, सुशील कुमार मौजूद रहे।

यहां से शेयर करें