भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत का आज तड़के रुड़की के पास भयानक एक्सीडेंट हो गया। उनकी स्थिति फिलहाल गंभीर बताई जा रही है। पंत कार से अपने घर जा रहे थे और हादसे के वक्त अकेले थे। रुड़की के पास नारसन बॉर्डर पर हम्मदपुर झाल के पास उनकी मर्सीडीज कार अनियंत्रित होकर रेलिंग से टकरा गई। बताया जा रहा है कि उन्हें नींद की झपकी आ गई थी। टक्कर के बाद कार में आग लग गई और पलट गई।
उत्तराखंड के डीजीपी अशोक कुमार ने बताया कि पंत को गाड़ी चलाते समय नींद की झपकी आ गई थी। इसके बाद वह कार पर से नियंत्रण खो बैठे थे। हादसे के वक्त पंत कार में अकेले थे। एक्सीडेंट के बाद पंत को गाड़ी की खिड़की तोड़ बाहर निकाला गया था। पंत को सिर, पीठ और पैर में चोटें आई हैं। उनकी हालत स्थिर बनी हुई है।
बताया जा रहा है कि गाड़ी की गीत तेज होने के कारण पहले डिवाइडर के किनारे लगी और इसके बाद लोहे की मजबूत बैरिकेडिंग से टकराई। टक्कर इतनी भीषण थी कि गाड़ी रॉन्ग साइड में जा पहुंची। गाड़ी सड़क पर घसीटते हुए करीब 200 मीटर की दूरी पर जाकर थमी। इसके बाद उसमें आग लग गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने पंत को अस्पताल में भर्ती कराया। फिलहाल उनकी हालत गंभीर बताई जा रह है।