ताश खेलने के विरोध में हुई थी रिक्शा चालक की हत्या

Loni news   लोनी बॉर्डर पुलिस ने वीरवार को दीपावली की रात युवक की गोली मारकर हत्या मामले का पर्दाफाश कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से दो तमंचे, एक बाइक और स्कूटी बरामद किया है।
लोनी बॉर्डर थाना क्षेत्र की खुशी वाटिका कॉलोनी में दीपावली की शाम माही वाटिका कॉलोनी निवासी ई रिक्शा चालक 22 वर्षीय आशु की पेट में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।
एसीपी अंकुर विहार ज्ञान प्रकाश राय ने बताया कि पुलिस की टीम ने गुरुवार सुबह प्रशांत निवासी आगरा रोड, एटा को कुम्हार कॉलोनी चौक से गिरफ्तार किया।
उसने बताया कि वह दीपावली पर एटा से पत्नी को लेने ससुराल आया था। पूर्व में वह भी खुशी वाटिका कॉलोनी में रहता था। इसके चलते कॉलोनी में रहने वाले युवकों से दोस्ती थी। दीपावली की रात दोस्तों के साथ खाली प्लाट में आतिशबाजी करने की बात हुई। वह अपने साथी विकास उर्फ चाबी निवासी धामा एंक्लेव को साथी की स्कूटी पर लेकर खुशी वाटिका कॉलोनी स्थित खाली प्लॉट में पहुंचा। वहीं दूसरी ओर सचिन उर्फ डमरू निवासी माही वाटिका बाइक पर हीरा अली निवासी कुम्हार कॉलोनी, थाना लोनी बॉर्डर को लेकर पहुंचा। उसने बताया कि जब चारों प्लाट पर पहुंचे तो वहां पहले से ही कुछ लोग ताश खेल रहे थे। उनके पास आशु निवासी माही वाटिका कॉलोनी भी खड़ा था। उन्होंने उन लोगों से ताश खेलने की बात कहीं। लोगों ने उन्हें अपने साथ खिलाने से मना कर दिया। आशु ने भी उन्हें मना करते हुए कहा कि यहां पर मोहल्ले के लोग ही ताश खेलेंगे। इस पर विकास वहां खेलने की बात पर अड़ गया। आशु के दोबारा विरोध करने पर प्रशांत ने तमंचा निकाल लिया और पास खड़े आशु को गोली मार दी। घटना को अंजाम देने के बाद वह स्कूटी से भाग गया, जबकि तीनों साथी बाइक पर बैठकर फरार हो गए। गुरुवार को वह अपने साथी की स्कूटी लौटाने के लिए आया था कि पुलिस के हत्थे चढ़ गया।
एसीपी ने बताया कि पूछताछ के बाद पुलिस ने हीरा, सचिन ठाकुर उर्फ डमरू को गिरफ्तार किया है। पुलिस को हीरा के कब्जे से एक तमंचा और घटना में प्रयुक्त बाइक बरामद हुई है। एसीपी ने बताया कि पुलिस टीम घटना में फरार आरोपी विकास की तलाश में जुटी है। जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार किया जाएगा।

Loni news

यहां से शेयर करें