ghaziabad news गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (जीडीए) के उपाध्यक्ष अतुल वत्स की अध्यक्षता में बुधवार को जीडीए सभागार में विभिन्न लंबित प्रकरणों और योजनाओं को लेकर समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया।
जीडीए वीसी ने लंबित प्रकरणों के शीघ्र निस्तारण, भूमि क्रय प्रक्रिया में आ रही बाधाओं को दूर और जोनल प्लान की प्राथमिकता वाली परियोजनाओं की समीक्षा करते अधिकारियों को विकास कार्य तेजी से कराने निर्देश दिए गए।
जीडीए वीसी ने बुधवार को सबसे पहले मानचित्रों की अनापत्ति की स्थिति की समीक्षा करते हुए निर्देश दिया कि लंबित अनापत्तियों को प्राथमिकता के आधार पर शीघ्र निस्तारित किया जाए, ताकि योजनाओं को गति मिले। प्रक्रिया को सरल और डिजिटल माध्यमों से अधिक पारदर्शी बनाने पर भी जोर दिया गया।
उन्होंने समीक्षा बैठक में हम तुम रोड और आउटर रिंग रोड जैसी प्रमुख सड़को पर विशेष ध्यान देने के निर्देश देते हुए कहा कि हम तुम रोड क्षेत्र में भूमि क्रय और भू-अधिग्रहण से जुड़े वादों का शीघ्र निस्तारण आवश्यक है, ताकि यातायात और कनेक्टिविटी की गुणवत्ता में सुधार किया जा सकें और जनता को यातायात की परेशानियों से निजात दिलाया जा सके, इसके लिए टोटल स्टेशन सर्वे कराया जा रहा है। साथ ही आउटर रिंग रोड से जुड़े कार्यों को प्राथमिकता देते हुए निर्माण कार्य में तेजी लाने की जरूरत पर बल दिया गया। इसके अलावा, इंटीग्रेटेड टाउनशिप और हाइटेक टाउनशिप परियोजनाओं से संबंधित लंबित भू-अधिग्रहण प्रकरणों की भी समीक्षा की गई।
उपाध्यक्ष ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि इन मामलों को शीघ्रता से निपटाया जाए, ताकि परियोजनाएं समय पर पूरी हो सकें और नागरिकों को सुविधाएं मिलें।
जीडीए उपाध्यक्ष ने सभी अनुभागों से कहा कि विकास कार्यों में किसी भी प्रकार की देरी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन और नागरिकों को समय पर सुविधाएं उपलब्ध कराना प्राधिकरण की सर्वोच्च प्राथमिकता है।
ghaziabad news