ghaziabad news जिला मुख्य विकास अधिकारी श्री अभिनव गोपाल की अध्यक्षता में शुक्रवार को विकास भवन के दुर्गावती देवी सभागर में पंचायती राज विभाग की संचालित एवं कार्यदायी योजनाओं की प्रगति रिपोर्ट की समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया।
मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि 15 वें वित्त आयोग की प्रगति रिर्पोट अच्छी नहंी है। सीसी रोड़ इंटर लॉकिग राजपुर, लोनी, भोजपुर व मुरादनगर ग्राम पंचायतों के पैरामीटर को शीघ्र फाइनल करें। पंचम राज्य वित्त आयोग 2024—25 क्षेत्र पंचायत भौजपुर, लोनी, रजापुर, मुरादनगर की समीक्षा की गई। मुख्य विकास अधिकारी ने निर्देशित किया कि उक्त कार्य को शीघ्र पूर्ण कराएं। 2024—25 में व्यक्तिगत शौचालयों का निर्माण की वित्तीय प्रगति को इसी माह पूर्ण करें।
वित्तीय वर्ष 2022—23 एवं 2023—24 में एसएलडब्लूएम के तहत जनपदों को स्वीकृत क्रेडिट लिमिट के सापेक्ष ग्राम पंचायतों को निर्मित क्रेडिट लिमिट तथा निर्गत के लिए क्रेडिट लिमिट की समीक्षा की गयी व भौतिक समीक्षा भी की गई। इस मौके पर जिला समाज कल्याण अधिकारी, जिला दिव्यांगजन अधिकारी, पशुपालन विभाग के अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी, सिचाई विभाग के अधिकारी, खण्ड़ विकास अधिकारी जिला अर्थसंख्या अधिकारी मौजूद रहे।