Noida खुलासाः यदि आप किसी एटीएम से पैसा निकालने के लिए जा रहे हैं तो जरा सावधान हो जाइए। हो सकता है कि धोखाधड़ी करने वालों ने एटीएम मशीन में आपका कार्ड फंसाने के लिए फेवीक्विक जैसा कुछ पदार्थ लगा रखा हो। जिसके चलते आपका कार्ड मशीन में ही फंस सकता है। यदि ऐसा हो भी जाए तो कार्ड छोड़कर मौके से ना जाएं बल्कि बैंक के ऑथराइज्ड नंबर पर ही कॉल करें। तभी मशीन छोड़कर अलग हटे। थाना एक्सप्रेस वे पुलिस में एक ऐसे गिरोह का पर्दाफाश किया है, जो एटीएम मशीन में फेविक्विक जैसा तरल पदार्थ लगाकर आपके एटीएम कार्ड को मशीन में ही फंसा देगा।
यह भी पढ़े : न्यू नोएडा का कॉन्सेप्ट यमुना प्राधिकरण को दे रहा चुनौती, स्थिर हुए जमीन के रेट
इतना ही नहीं बैंक कर्मी की फर्जी आईडी कार्ड पहनकर इसी गिरोह का एक सदस्य एटीएम रूम में आता है और पूछता है कि क्या हुआ भाई साहब। जब आप उसको बताते हैं कि आपका कार्ड फंस गया है तो वह चेक करने के बाद कहता है कि आप टोल फ्री नंबर डायल कर दीजिए। आपको लगेगा बिल्कुल सही कह रहा है, लेकिन यह आपको बेवकूफ बना रहा है। ना यह बैंक कर्मचारी है ऑनलाइन टोल फ्री नंबर है। यह सब आपकी पूरी जानकारी हासिल करने के लिए बनाया गया जाल है।
यह भी पढ़े : सुप्रिया-प्रफुल्ल बने NCP के कार्यकारी अध्यक्ष
जिसमें आप फंस गए तो आपका बैंक खाता खाली हो जाएगा। DCP हरिश चंदर ने बताया कि यह गिरोह पिछले कुछ महीनो से सक्रिय रूप से कम कर रहा है। अब तक नोएडा में तीन ऐसी ही घटनाएं कनेक्ट हो चुकी ह।ै उसके अलावा दर्जनों घटनाएं इस गिरोह ने की है। उन्होंने बताया कि इनके कब्जे से फर्जी आईडी कार्ड, मोबाइल फोन, अवैध शस्त्र और विभिन्न ग्राहकों का चोरी किया गया डाटा बरामद किया गया है। पकड़े गए युवकों के नाम प्रशांत पुत्र सुनील, तोमर आदित्य पुत्र आदेश शाक्य पवन पुत्र महेश और गौतम यादव पुत्र महिपाल यादव बताए हैं। एडिशनल डीसीपी शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि इस गिरोह के पीछे एसीपी तृतीय सौम्या सिंह थाना प्रभारी सुधीर कुमार काफी समय से लगे थे। आखिरकार इनके नेतृत्व वाली टीम ने गिरोह का पर्दाफाश कर दिया। इस गिरोह को पकड़ने वालों में सब इंस्पेक्टर जयदीप मलिक, नितिन कुमार, उपेंद्र कुमार, संदीप कुमार और सुशील कुमार शामिल है। जोर्नल सर्विलांस टीम के हेड कांस्टेबल फिरोज खान और आदिल जैदी ने इनको पकड़वाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।