सरस्वती विद्या मंदिर का हुआ परीक्षाफल वितरण समारोह सम्पन्न 
1 min read

 सरस्वती विद्या मंदिर का हुआ परीक्षाफल वितरण समारोह सम्पन्न 

shikohabad news  :  सरस्वती शिशु विद्या मंदिर केशवपुरम  में वार्षिक परीक्षाफल वितरण समारोह का आयोजन किया गया । कार्यक्रम का शुभारंभ डॉ0 स्नेहलता चतुर्वेदी (संरक्षिका), मोहन बाबू अग्रवाल (अध्यक्ष), डॉ0 सुशील कुमार मिश्रा (व्यवस्थापक), सुकेश अग्रवाल (कोषाध्यक्ष), डॉ0 अजेयकरण चौधरी (प्रोफेसर), डॉ0 गंगासिंह, लखपति सिंह बघेल, पुष्पेंद्र  ( नगर प्रचारक), सुरेन्द्र, विजयसिंह ( पूर्व सब रजिस्टार) के द्वारा मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन कर पुष्पार्चन किया गया।
           इस दौरान भैया रुद्र प्रताप को सैनिक स्कूल में प्रवेश मिलने हेतु सम्मानित किया गया। इधर नर्सरी से भैया माइकल प्रथम, आदित्य द्वितीय, लक्ष्मी एवं दिव्यांश ने तृतीय स्थान, एलकेजी से गुंजन ने प्रथम, तुलसी एवं मयंक ने द्वितीय, परम ने तृतीय स्थान, यूकेजी से रेयांश ने प्रथम, यशिका करन एवं ध्रुव ने द्वितीय, रॉकी ने तृतीय स्थान, प्रथम से अनुभव ने प्रथम, सुगंध ने द्वितीय, तान्या ने तृतीय स्थान, क्लास द्वितीय से माधव ने प्रथम, वेदांक ने द्वितीय, कक्षा तृतीय से हिमांशु ने प्रथम, अवनी ने द्वितीय,  चतुर्थ से मुकुल ने प्रथम, आदित्य ने द्वितीय, पंचम से सहानवी ने प्रथम, प्रिया ने द्वितीय, षष्ठ से कांची एवं रागिनी ने प्रथम, अष्टम से अरिष्टि ने प्रथम स्थान, अंबिका ने द्वितीय स्थान स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम का संचालन रमेश चंद्र व जिलेदार सिंह ने किया तथा परीक्षाफल घोषणा थानसिंह ने की।  इस मौके पर प्रधानाचार्य शेषपाल सिंह, शिवराज सिंह, अजीत सिंह, रामसिंह, आचार्य प्रकाश चंद्र, वीरेंद्र सिंह, श्याम सुंदर आदि मौजूद रहे । कार्यक्रम के अंत में प्रधानाचार्य ने सभी बच्चों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि कक्षा में स्थान लाना बहुत ही सरल है परंतु उस स्थान पर अपने आप को स्थापित रखना बहुत कठिन है ।
यहां से शेयर करें