रैपिड रेल ट्रांसपोर्ट सिस्टम का शानदार रहा उद्घाटन, व्यवस्थाओं को बनाने में अहम भूमिका में नजर आए निगम अधिकारी
ghaziabad news प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को रैपिड रेल ट्रांसपोर्ट सिस्टम का उद्घाटन किया। कार्यक्रम की व्यवस्था में सभी अधिकारी तथा टीम ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी थी। मोहन नगर तिराहे से लेकर यूपी गेट तक गाजियाबाद नगर निगम के अधिकारियों ने व्यवस्थाओं को संभाले रखा। नियमित होने वाले कार्यों के साथ-साथ अन्य कार्यों को भी आवश्यकता को देखते हुए निर्माण विभाग मरम्मत के कार्य डेंट पेंट के कार्य, जलकल विभाग नियमित पानी का छिड़काव का कार्य, प्रकाश विभाग के मार्ग को सुंदर लाइटों से सजाया तथा नियमित लाइटों को व्यवस्थित करने के कार्य को तत्काल प्रभाव से कराया गया। जबकि उद्यान विभाग ने नियमित ग्रीन बेल्ट सेंट्रल वर्ज के कार्यों पर विशेष बल देते हुए ग्रीनरी को बढ़ाया गया तथा निर्धारित रूट पर रंग बिरंगी फूल गमले में अन्य कार्य कराए। स्वास्थ्य विभाग ने नियमित सफाई के साथ-साथ अन्य सफाई व्यवस्था को भी सुदृढ़ किया गया’
गाजियाबाद नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक ने शनिवार को यह जानकारी मीडियाकर्मियों को दी। उन्होंने कहा कि जिले में अतिथियों का स्वागत, सम्मान हमारे लिए सर्वोपरि है।