शिकायतों का निस्तारण कराना हमारी प्राथमिकता
1 min read

शिकायतों का निस्तारण कराना हमारी प्राथमिकता

जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम् सिंह ने ‘सम्पूर्ण समाधान दिवस में सुनीं पीड़ितों की समस्याएं, बोले
ghaziabad news  जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह की अध्यक्षता में जनपद की तीनों ”सम्पूर्ण समाधान दिवस’ का आयोजन किया गया।
मोदीनगर तहसील में एडीएम-ई रणविजय सिंह व एसडीएम डॉ.पूजा गुप्ता ने सम्पूर्ण समाधान दिवस में पीड़ितों की समस्याएं सुनीं, समाधान दिवस में कुल 39 शिकायतें प्राप्त हुई। जिनमें से 03 का मौके पर निस्तारण कराया गया।
सदर तहसील में एडीएम (एफ/आर) सौरभ भट्ट की अध्यक्षता में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। समाधान दिवस में 37 शिकायतें प्राप्त हुई और 05 शिकायतों का मौके पर निस्तारण हुआ।
लोनी तहसील में जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह की अध्यक्षता में 64 शिकायतें प्राप्त हुई, जिनमें से मौके पर 04 शिकायतों को निस्तारण किया गया। जिलाधिकारी ने कहा कि आपकी शिकायतों का निस्तारण कराना हमारी प्राथमिकता है, यदि कोई अधिकारी आपकी शिकायतों का निस्तारण ना करें तो आप शिकायत को हमारे संज्ञान में लाए, हम शिकायत का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करेंगे और अधिकारी के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।
इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी अभिनव गोपाल, मुख्य चिकित्सा अधिकारी अखिलेश मोहन, एसडीएम निखिल चक्रवर्ती, एसीपी लोनी व अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

यहां से शेयर करें