ghaziabad news अपर जिलाधिकारी नगर गम्भीर सिंह की अध्यक्षता में शुक्रवार को कलेक्ट्रेट के महात्मा गांधी सभागार में आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत जिला शिकायत निवारण समिति की बैठक का आयोजन किया गया।
एडीएम सिटी गम्भीर सिंह ने चिकित्सालय प्रबंधकों एवं चिकित्सा अधीक्षकों को निर्देशित किया कि वह योजना के लाभार्थियों को किसी भी प्रकार की असुविधा न होने दें। प्रत्येक लाभार्थी का आयुष्मान कार्ड बनाया जाएं, इसके साथ ही सभी चिकित्सालय प्रबंधक अपने—अपने चिकित्सालय परिसर में आयुष्मान भारत कार्ड बनाने की व्यवस्था करें, ताकि लाभार्थी अस्वस्थ व्यक्ति को प्रत्येक प्रकार से उपचार प्रदान किया जा सकें ।
चिकित्सालयों के प्रबंधकों ने आश्वस्त किया गया कि वह योजना के प्रचार प्रसार एवं लाभार्थियों के कार्ड बनाने और उपचार देने में पूर्ण सहयोग करेंगे एवं आगे भी इस प्रकार का सहयोग प्रदान किया जाता रहेगा।
शिकायत निवारण समिति के अध्यक्ष ने कहा गया कि चिकित्सालयों के उपचार के सापेक्ष भुगतान करने एवं उनकी शिकायतों को दूर करने के लिए आईएसए एवं एसएचए टीम त्वरित कार्रवाई से कार्य करें।
इस मौके पर आयुष्मान योजना के नोडल अधिकारी डॉ.राजेश तेवतिया, डीआईयू टीम से अजय रावल, सोनू एवं आईएसए डिस्ट्रिक्ट को—आॅर्डिनेटर तथा योजना में आबद्ध चिकित्सालयों के प्रबंधक एवं चिकित्सा अधीक्षक मौजूद रहे।
ghaziabad news