Resolution day : सेक्टर की समस्याओ को गंभीरता से लें अफसर : लोकेश एम
Resolution day : नौएडा। नोएडा प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी लोकेश एम ने रविवार को सेक्टर-93 स्थित सामुदायिक केन्द्र में सेक्टर वासियों और आरडब्ल्यूए की समस्याओं को गंभीरता से सुनते हुए समस्याओं के निस्तारण के लिए निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अधिकारी सेक्टर की समस्याओं को गंभीरता से लें और उसका निस्तारण कराएं।
Resolution day :
समााधन दिवस के दौरान सेक्टर-82, 92, 93, 93 (श्रमिक-। व ।।), 93ए, 93बी, 104, 107, 108, 110, 136, 141, 144 समेत अन्य सेक्टरों के आरडब्ल्यूए के प्रतिनिधियों ने सीईओ को अपने सेक्टर की समस्याओं से अवगत कराया। सीईओ ने उनकी समस्याओं का निस्तारण कराने का आश्वासन दिया। समाधान दिवस के दौरान बिजली के पैनल, खुले तारों, स्ट्रीट लाईट की अक्रियाशीलता, सेक्टरों में नालियों व सड़कों की सफाई, डेंगु-मलेरिया आदि बीमारियों के प्रसार को नियंत्रित के लिए फागिंग एवं एन्टी-लार्वा ड्राइव, जलापूर्ति एवं सीवर लाईन की समस्याएं मुख्य रही।
Resolution day :
समाधान दिवस में सेक्टर 104 में सीवर की शिकायत प्राप्त होने पर सेक्टर 104 का निरीक्षण किया गया । स्थल निरीक्षण में पाई गई सीवर लाइन एवं ड्रेन की तत्काल निस्तारण करने, क्षतिग्रस्त सड़क को ब्लैक टॉप कराने, सीवर लाइन के मुख्य सीवर लाइन से संयोजन के निर्देश दिए गए। जिम्मेदार विभागों के अधिकारियों को भी कार्य में शिथिलता पाए जाने पर वरिष्ठ प्रबंधक जल -प्रथम संजय पाराशर एवं आर के शर्मा को कड़ी चेतावनी देते हुए प्रबंधक नत्थू सिंह तथा राहुल कुमार को प्रतिकूल प्रविष्टि तथा संबंधित अवर अभियंताओं के दो माह का वेतन काटने के निर्देश दिए। साथ ही अनुबंधकर्ता में प्रकाश एंड कंपनी के विरुद्ध कठोर कार्रवाई करते हुए ब्लैक लिस्ट करने के भी निर्देश दिए।
इसके अतिरिक्त मुख्य कार्यपालक अधिकारी लोकेश एम ने वंदना त्रिपाठी, अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी एवं पी के कौशिक, महाप्रबंधक समेत अन्य अधिकारियों के साथ सेक्टर 93बी का निरीक्षण करने के भी निर्देश दिए। इस दौरान अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी संजय कुमार खत्री, अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी सतीश पाल, महाप्रबन्धक, सिविल, जल/सीवर, जन स्वास्थ्य विभाग के उप महाप्रबन्धक और पुलिस विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें:- foreign currency : देश का विदेशी मुद्रा भंडार घटकर 586.91 अरब डॉलर पर
Resolution day :