दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को राहतः ईडी के समन में मिली जमानत
1 min read

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को राहतः ईडी के समन में मिली जमानत

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल आज यानी शनिवार को प्रवर्तन निदेशालय ईडी के समन मामले में राजधानी की राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश हुए। बाद में उन्हें जमानत दे दी गई। केजरीवाल के लिए इसे बड़ी राहत मानी जा रही है। बता दें कि, ये पहली बार था जब केजरीवाल इस मामले के सिलसिले में अदालत में पेश हुए। पिछली सुनवाई में वह वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कोर्ट के सामने पेश हुए थे। प्रवर्तन निदेशालय ने दिल्ली की आबकारी नीति मामले में जांच में शामिल होने के लिए उनके समन की अवज्ञा करने के लिए केजरीवाल के खिलाफ दो शिकायतें दर्ज की थी।

यह भी पढ़े : नोएडावासियों के लिए चिंता की खबरः अब लटक जाएंगी ये सभी परियोजनाएं, फिलहाल न्यू नोएडा पर ब्रेक

 

सीएम केजरीवाल के आगमन को लेकर दिल्ली प्रशासन ने कोर्ट के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी थी। शुक्रवार को अदालत ने एजेंसी द्वारा केजरीवाल को भेजे गए समन पर रोक पर आदेश सुरक्षित रख लिया था। बता दें कि ईडी नीति निर्माण, उसे अंतिम रूप देने से पहले हुई बैठकों और रिश्वतखोरी के आरोपों जैसे विषयों पर अरविंद केजरीवाल का बयान दर्ज करना चाहता है। केजरीवाल यह कहते हुए समन को नजरअंदाज करते रहे हैं कि वे अवैध और राजनीति से प्रेरित थे।

यह भी पढ़े : फ्लैट्स बायर्स के लिए बुरी खबरः गौतमबुद्ध नगर आते-आते फिर रुक गए सीएम योगी, क्या हो पाएंगी रजिस्ट्री?

 

वहीं बीते शुक्रवार को कोर्ट ने समन पर रोक लगाने से इनकार कर दिया। गुरुवार को सत्र अदालत में केजरीवाल ने दावा किया कि, उनकी ओर से जानबूझकर कोई अवज्ञा नहीं की गई और उन्होंने हमेशा इसका कारण बताया, जिसे एजेंसी ने गलत नहीं पाया है।

यहां से शेयर करें