उत्तराखण्ड सरकार ने चार धाम यात्रा-2024 के तीर्थ यात्रियों के लिए जारी की एडवाइजरी
ghaziabad news अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) रणविजय सिंह ने कहा कि उत्तराखण्ड सरकार ने चार धाम यात्रा-2024 के तीर्थ यात्रियों के लिए अनिवार्य पंजीकरण व्यवस्था लागू की है। इसके दृष्टिगत यह आवश्यक है कि चार धाम यात्रा पर जाने वाले उत्तर प्रदेश के सभी इच्छुक श्रद्धालुजन पंजीकरण कराने के बाद ही जाएं।
उन्होंने कहा कि बगैर पंजीकरण यात्रा के लिए जाने पर तीर्थ यात्रियों को असुविधा हो सकती है। उत्तराखण्ड केमुख्य सचिव ने इच्छुक तीर्थ यात्रियों के लिए एडवाइजरी जारी करते हुए, दिशा-निर्देशों का पालन करने के लिए निर्देशित किया है कि चार धाम यात्रा-2024 के लिए अनिवार्य पंजीयन की व्यवस्था की गई है। हर श्रद्धालु ,तीर्थ यात्री, पर्यटक जो चार धाम (गंगोत्री, यमुनोत्री, बद्रीनाथ एवं केदारनाथ) की यात्रा करना चाहता है, तो अपना पंजीकरण कराना अनिवार्य है। अनिवार्य पंजीयन का प्रवर्तन चार धाम यात्रा के लिए जिन यात्रियों ने पंजीकरण प्रक्रिया पूरी नहीं की है। ऐसे श्रद्धालुओं को चारधाम की यात्रा न करने की सलाह दी जाती है। ऐसे यात्री, जिनका पंजीयन नहीं है, वह निर्धारित चेक प्वाइंट पर रोक दिए जाएंगे और उसके आगे नहीं जा सकेंगे। यात्रा के लिए पंजीकृत तिथि का अनुपालन यह आवश्यक है कि तीर्थ यात्री उन तिथियों पर ही यात्रा करें, जिसके लिए उन्होंने पंजीकरण कराया है। श्रद्धालुओं के आवागमन को सुगम बनाने तथा धामों पर व्यवस्था बनाए रखने में मदद मिलेगी। टूर आॅपरेटरों तथा ट्रैवल एजेंटों के उत्तरदायित्व समस्त टूर आॅपरेटर तथा ट्रैवल एजेंट यह सुनिश्चित कराएं कि यात्रा प्रारम्भ करने से पहले आवश्यक पंजीकरण करा लिया गया है। इससे तीर्थ यात्रा के दौरान असुविधा अथवा किसी प्रकार के व्यवधान को रोकने में सहायता मिलेगी।