ओरल इंप्लांटोलॉजी के उपचार की प्रक्रियाओं की दी जानकारी
1 min read

ओरल इंप्लांटोलॉजी के उपचार की प्रक्रियाओं की दी जानकारी

आईटीएस डेंटल कॉलेज में 9वें एडवांस्ड ओरल इंप्लांटोलॉजी कोर्स का पहला मॉड्यूल
ghaziabad news  दिल्ली मेरठ रोड़ स्थित आईटीएस डेंटल कॉलेज में 9वें एडवांस्ड ओरल इंप्लांटोलॉजी कोर्स के पहले मॉड्यूल का आयोजन सफलतापूर्वक किया। यह सीडब्ल्यूएम इम्प्लांट्स, साउथ कोरिया के सहयोग से आयोजित किया गया था। इस कोर्स में 4 मॉड्यूल सम्मिलित है जो प्रत्येक 4 दिनों के होगें। इस कार्यक्रम में 55 प्रतिभागियों ने भाग लिया, जिनमें निजी दंत चिकित्सक, कॉलेज के पूर्व छात्र, संस्थान के दंत चिकित्सक, एमडीएस के विद्यार्थी और विभिन्न कॉलेजों के अध्यापक शामिल थे। यह कार्यक्रम आईटीएस-द एजुकेशन ग्रुप के वाइस चेयरमैन, अर्पित चड्ढा के सहयोग से आयोजित किया गया जिसका उद्देश्य मरीजों के बीच इम्प्लांट्स के महत्व के बारे में जागरूकता बढ़ाना था।

ghaziabad news

जिसके माध्यम से मरीजों के लापता दांतों को इम्प्लांट्स के जरिए लगाया जा सके एवं रोगी को समग्र उपचार प्रदान कर सकें। इस पाठ्यक्रम के गेस्ट स्पीकर प्रसिद्ध वक्ता डॉ रवि बत्रा, ओरल सर्जन थे, जिन्हें ओरल इंप्लांटोलॉजी के क्षेत्र में व्यापक ज्ञान प्राप्त है और वह नियमित रूप से इस तरह के कोर्स संचालित कर रहे है। कार्यक्रम के दौरान डॉ बत्रा ने सभी प्रतिभागियों को ओरल इंप्लांटोलॉजी के उपचार की प्रक्रियाओं के बारे में पूर्ण रूप से जानकारी प्रदान की। इस पाठ्यक्रम का उद्देश्य प्रतिभागियों के क्लीनिकल ज्ञान में वृद्धि करना तथा भविष्य में उन रोगियों में इम्प्लांट को सफलतापूर्वक स्थापित करने और लगाने के लिये तैयार करना था जिन रोगियों के दांत नहीं है। डॉ बत्रा ने सभी प्रतिभागियों को व्यापक रूप से इम्प्लांट किट के परिचय के साथ-साथ सर्जिकल प्रोटोकॉल और सही इम्प्लांट सिस्टम चुनने के बारे में ज्ञान दिया। डॉ बत्रा ने पहले और दूसरे दिन एमडीएस के विद्यार्थियों और अन्य दंत चिकित्सकों को ओरल इंप्लांटोलॉजी उपचार की प्रक्रियाओं के बारे में गहन जानकारी दी तथा इसके अतिरिक्त उन्होंने सभी प्रतिभागियों के लिए सीडब्ल्यूएम इम्प्लांट किट का उपयोग करके सीबीसीटी पर हैंड्स आॅन, डमी मंडीबल्स पर आॅस्टियो टॉमी हैंड्स आॅन एवं मरीज पर इम्प्लांट करके एक लाइव डेमोंस्ट्रेशन किया।
इस अवसर पर संस्थान के निदेशक-प्रधानाचार्य डॉ देवी चरण शेट्टी के साथ-साथ सभी दंत विभागों के एचओडी एवं दंत चिकित्सक मौजूद रहे।

ghaziabad news

यहां से शेयर करें