Jasrana news : सरकार ने किसानों के गेंहू की खरीद के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य निर्धारित कर दिया है। पिछले वर्ष हुई परेशानी को देखते हुए प्रशासन ने अभी से प्रयास करना शुरु कर दिया है। तहसीलदार के साथ लेखपाल गांव-गांव जाकर शिविर लगवाकर लोगों को गेंहू की बिक्री करने के लिए पंजीकरण करवा रहे हैं। वीरवार को जसराना तहसीलदार लालता प्रसाद बझेरा बुजुर्ग, टोडरपुर बोथरी, बजनी, कौरारा बुजुर्ग, बछामई, नगला आंकल पहुंचे। उनके साथ जनसेवा केंद्र संचालक एवं स्थानीय लेखपाल भी मौजूद रहे। तहसीलदार ने लोगों से अपनी गेंहू की फसल को सरकारी क्रय केंद्रों पर बिक्री करने के लिए समझाया।
उन्होंने कहा कि सरकारी क्रय केंद्र पर बेचने से तुरंत भुगतान होने के साथ अन्य प्रकार के लाभ होते हैं । इस दौरान किसानों के मौके पर ही पंजीकरण भी किए गए । गांव में इंटरनेट की समस्या आने के कारण कुछ किसानों ने जसराना एवं अरांव जाकर अपना पंजीकरण कराया । इधर तहसीलदार लालता प्रसाद तिवारी ने बताया कि उच्चाधिकारियों के निर्देश पर गांवों में जाकर किसानों से बात की जा रही है। इस दौरान अपनी फसल को सरकारी क्रय केंद्रों पर बेचने का आव्हान किया जा रहा है। जनसेवा केंद्र संचालक को मौके पर ले जाकर पंजीकरण कराया जा रहा है। किसी भी किसान को परेशानी नहीं होने दी जाएगी। गांवों में लेखपालों को जिम्मेदारी दी गई है।