Noida News: केन्द्र सरकार द्वारा जीएसटी के स्लैब और दरों में कमी करने से आम जनता व व्यापारियों को बड़ी राहत मिलेगी। यह कहना है उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल नोएडा के चेयरमैन और व्यापारी नेता नरेश कुच्छल का। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण का आभार व्यक्त किया।
नरेश कुच्छल ने बताया कि नई दरें आगामी 22 सितम्बर, नवरात्रि के दिन से लागू होंगी। इससे लगभग 250 से अधिक वस्तुएं सस्ती होंगी। खासतौर पर कपड़े, जूते और चमड़ा उत्पाद जिन पर पहले 12 से 18 प्रतिशत जीएसटी लगता था, अब केवल 5 प्रतिशत लगेगा। इसी प्रकार खानपान की सैकड़ों वस्तुओं पर भी 5 प्रतिशत जीएसटी ही देना होगा। उन्होंने कहा कि इन सुधारों से ढाई करोड़ व्यापारी उत्तर प्रदेश में तथा देशभर के करीब सात करोड़ व्यापारी लाभान्वित होंगे। छोटे कारोबारी और उद्यमियों के लिए व्यापार करना आसान होगा, जिससे अर्थव्यवस्था को गति मिलेगी और जीडीपी में भी वृद्धि होगी। वित्त मंत्री द्वारा तीसरे स्लैब के अंतर्गत पान मसाला, सिगरेट, गुटका, तंबाकू उत्पाद और कैफीन युक्त पेय जैसे उत्पादों पर 40 प्रतिशत दरें रखी गई हैं। नरेश कुच्छल के अनुसार, ये वस्तुएं आम जनमानस की आवश्यकता में शामिल नहीं हैं। उन्होंने कहा कि व्यापार मंडलों द्वारा समय-समय पर सरकार को दिए गए सुझावों को भी इन सुधारों में शामिल किया गया है। इससे आम आदमी, किसान, मजदूर, व्यापारी, मध्य वर्ग, महिलाएं और युवा सभी लाभान्वित होंगे|

