मेधावी छात्रो को दी रतन लाल-सावित्री देवी गुप्ता मैमोरियल छात्रवृत्ति

modinagar news डॉ केएन मोदी साइंस एंड कॉमर्स कॉलेज में प्रधानाचार्य सतीश चंद अग्रवाल की अध्यक्षता में रतन लाल- सावित्री देवी गुप्ता मैमोरियल एनआरआई छात्रवृत्ति व अवार्ड्स वितरण समारोह का भव्य आयोजन किया गया। विद्यालय में अध्ययनरत सत्र 2024 के मेधावी छात्रों को सराहनीय कार्यों के लिए विद्यालय के पुरातन छात्र प्रोफेसर डॉ रमेश चंद गुप्ता वर्तमान में सेवारत यूनिवर्सिटी आॅफ लो विलेकैन (यू एस ), ने एक लाख रुपये की छात्रवृत्ति वितरित की।
वर्तमान में 1980 से नाइजीरिया में सेटल्ड ने अपने माता पिता स्वर्गीय रतन लाल एवं स्वर्गीय सावित्री देवी गुप्ता की याद में विद्यालय के मेधावी छात्रों को सम्मानित करने एवं उन्हें प्रेरित करने के लिए एक छात्रवृति योजना आरंभ की है।
(सी ए) सुरेंदर पाल गुप्ता ने बताया कि उनके पिताजी आज से करीब 70 वर्ष पूर्व हरियाणा से आकार मोदीनगर में बसे थे और मोदी इंडस्ट्री में सेवा की और सभी भाई बहनों को शिक्षा के साथ साथ अच्छे संस्कार दिए। उन्हीं की याद में मेधावी छात्रों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से यह छात्रवृति योजना आरंभ की गई है।
उन्होंने कहा कि छात्रवृत्ति के तहत कक्षा 6-12वीं तक के सभी मेधावी छात्रों को 1000 से 3000 रुपए तक नगद प्रोत्साहन धनराशि देकर उनका उत्साहवर्धन किया गया।
इस मौके पर भाजपा के वरिष्ठ नेता, प्रमुख समाजसेवी एवं उद्यमी डॉ पवन सिंहल के अतिरिक्त विद्यालय के शिक्षक दिनेश कुमार, शरद कुमार बाजपेई, वाई सी शर्मा, प्रयास शर्मा, बलराम सिंह, योगेन्द्र कुमार,लै० राजीव कुमार, सुधीर शर्मा,संजीव चौधरी,राजीव सिंह ,धरमवीर सिंह, विनीत चौधरी, गौरव त्यागी, अनिल कुमार, डॉ नीतू ,डॉ पूनम वशिष्ठ, सीमा सिंह, डॉ एके जैन, शिवानी, सोमवीर, कामिनी, रूमा चौधरी, अनीता अग्रवाल, सतीश कुमार मौजूद रहे।

यहां से शेयर करें