Rapid Rail : प्रधानमंत्री सभा स्थल पर तैयारियों का प्रदेश अध्यक्ष ने लिया जायजा

Rapid Rail : गाजियाबाद । भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह गुरुवार शाम को गाजियाबाद पहुंचे और यहां पर वसुंधरा में आयोजित होने वाली प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनसभा की तैयारी का जायजा लिया।

Rapid Rail :

इस दौरान उन्होंने कहा कि शुक्रवार का दिन न केवल गाजियाबाद बल्कि पूरे देश के लिए ऐतिहासिक दिन होगा क्योंकि देश की पहली रैपिड रेल का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद कर रहे हैं। । भूपेंद्र सिंह ने कहा कि कार्यकर्ताओं से कहा कि वह कार्यक्रम को सफल बनाने में पूरी तरह से जुट जाएं।

निरीक्षण के दौरान प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह ने प्रदेश महामंत्री सुभाष यदुवंशी, प्रदेश मंत्री अमित बाल्मीकि, क्षेत्रीय अध्यक्ष सतेन्द्र सिसौदिया एवं संजीव शर्मा के संग प्रधानमंत्री मोदी की जनसभा की सफ़लता के लिए तैयारियों के बाबत जानकारी साझा की और निरीक्षण किया।

इस दौरान राज्यमंत्री सोमेन्द्र तोमर, क्षेत्रीय महामंत्री विकास अग्रवाल, क्षेत्रीय मंत्री आशीष वत्स, उपाध्यक्ष बॉबी त्यागी, कामेश्वर त्यागी, प्रदीप चौधरी, अमित भारद्वाज, महिम गुप्ता, अमित प्रताप आदि उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें:- मोदीनगर में हापुड़ रोड पर जाने से बचें नही तो हो सकती है ये मुश्किल

Rapid Rail :

यहां से शेयर करें