Rapid Rail:मुरादनगर, मोदीनगर साउथ, मोदीनगर नॉर्थ और मेरठ साउथ सहित किए जा रहे चार स्टेशन तैयार  

गाजियाबाद। दिल्ली से गाजियाबाद, मेरठ रैपिड एक्स कॉरिडोर (Rapid Rail:) के दुहाई से मेरठ साउथ स्टेशन के बीच वायाडक्ट निर्माण का कार्य पूरा लगभग पूर्ण  हो गया है । साथ ही आधे से ज्यादा वायाडक्ट पर ट्रैक बिछाने का कार्य भी पूर्ण हो चुका है । दुहाई से मेरठ साउथ रैपिड एक्स स्टेशन तक के खंड की लंबाई लगभग 25 किलोमीटर है। इस खंड में 25 किलोमीटर का वायाडक्ट पूरा हो गया है।

यह भी पढ़े : Ghaziabad News:एनसीआर में कारों से ECM चोरी करने वाले गिरोह का पदार्फाश

इसके लिए 750 पिलर बनाए हैं। खंड में वायाडक्ट निर्माण के लिए कुल 15 तारिणी का प्रयोग किया है। वायाडक्ट निर्माण के साथ ही ट्रैक बिछाने का कार्य तेजी भी से चल रहा है। अप (25 किलोमीटर) और डाउन (25 किलोमीटर) दोनों लाइन पर 50 किलोमीटर के ट्रैक में से लगभग 30 किलोमीटर के हिस्से में ट्रैक बिछाने का कार्य पूरा हो गया है । ओएचई इस्टालेशन का कार्य भी चल रहा है। इस खंड में यात्रियों की सुविधा के लिए मुरादनगर, मोदीनगर साउथ, मोदीनगर नॉर्थ और मेरठ साउथ चार स्टेशन तैयार किए जा रहे हैं। इनका सिविल का निर्माण कार्य आखिरी चरण मेंपहुंच गया। वर्तमान मेंस्टेशन में फिनिशिंग का कार्य किया जा रहा हैं।
सभी स्टेशन होंगे मोरपंख के रंगों की तरह  
मोर पंख के रंगों से  रैपिड एक्स स्टेशन के रंगों की प्रेरणा  ली गई  है। मुरादनगर स्टेशन भी इसी थीम पर तैयार किया जाएगा। यह सभी स्टेशन मोरपंख के रंगों में सजे नजर आएंगे । यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए स्टेशन में सड़क के दोनों ओर प्रवेश और निकास द्वार बनाए जा रहे हैं। जिनका निर्माण तेजी से चल  रहा है। यात्रियों की सुविधा  को ध्यान में रखते हुए सीढ़ियों के साथ यहां चार लिफ्ट और छह एस्केलेटर भी लगाए जाएंगे।

यहां से शेयर करें