Noida News: कांग्रेस पार्टी के पूर्व नोएडा महानगर अध्यक्ष चै.रामकुमार तंवर को हरियाणा चुनाव (Haryana Election) में एआईसीसी की तरफ से पानीपत शहर में चुनाव एआईसीसी कोडिनेटर के रूप में नियुक्त किया गया है। रामकुमार तंवर ने इस महत्वपूर्ण जिम्मेदारी के लिए कांग्रेस पार्टी के शीर्ष नेतृत्व का आभार व धन्यवाद व्यक्त किया। इस अवसर पर रामकुमार तंवर ने कहा कि जो जिम्मेदारी कांग्रेस पार्टी ने मुझे दी है, उसका में निष्ठा पूर्वक निर्वाहन करूँगा। कांग्रेस के हमारे प्रत्याशी को पानीपत शहर में भारी मतो से विजय दिलवाने में अपना योगदान देते हुए हर संभव प्रयास करेंगे। जनता के आशीर्वाद से हरियाणा में कांग्रेस की सरकार बनना तय है।