रामगढ पुलिस द्वारा दो शातिर चोरों को अवैध असलहा सहित किया गिरफ्तार
1 min read

रामगढ पुलिस द्वारा दो शातिर चोरों को अवैध असलहा सहित किया गिरफ्तार

Firozabad news : एसएसपी सौरभ दीक्षित के निर्देशन में थाना रामगढ द्वारा आज शुक्रवार को एक बडी सफलता उस समय प्राप्त हुई जब मुखबिर की सूचना पर थाना रामगढ पुलिस द्वारा 2 चोरो को ग्राम भीकनपुर तिराहा साँती रोड थाना क्षेत्र रामगढ से गिरफ्तार कर लिया गया। पकड़े गए अभियुक्तगण ने अपने नाम अजीत पुत्र सुनील कुमार निवासी नगला पान सहाय थाना उत्तर फिरोजाबाद , अरवेस पुत्र ओमबहादुर सिंह निवासी ग्राम नगला बैरू थाना सिकन्दरपुरवैश्य जनपद कासंगज बताए। गिरफ्तार  अभियुक्तगण के कब्जे से थाना पर पंजीकृत चोरी की बाईके व एक मोबाईल तथा चोरी गये 2570 रुपये,  02 जोडी पायल बरामद हुआ है, जिनके विरुद्ध विधिक कार्यवाही की जा रही है।
 दिन में घूमकर खाली मकानो को निशाना बनाकर रात में करते थे चोरी – एसपी _ 
             एसपी सिटी सर्वेश मिश्रा ने खुलासा करते हुए बताया कि अभियुक्तगण ने पूछताछ करने पर बताया कि हम दोनो लोग आपस में दोस्त है और  बेरोजगार है इसलिये दिन में मौहल्ला बस्ती में घूमकर खाली मकानो को निशाना बनाकर चोरी का उन मकानो में रातो को चोरी कर लेते है हम दोनो पहले भी चोरी के मामले में जेल जा चुके हैं ।  कुछ दिन पहले भी हम दोनो ने मिलकर मुस्लिम एरिया नगला कोठी बीपीएल ग्राउन्ड के पास में एक मकान में चोरी की थी जहाँ से हम लोगो ने दो जोडी पायल और एक जोडी बुन्दे और 15000 रुपये चुराये थे। 30 दिसंबर  को सीएनजी पैट्रोल पम्प कोटला रोड ग्राम चनौरा से थोडा आगे रोड पर खडी मोटरसाईकिल को चोरी किया था। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रदीप कुमार प्रभारी निरीक्षक, निरीक्षक अपराध रामप्रवेश, एसएसआई अरुण कुमार, उ0नि0 मौहम्मद अकरम, उ0नि0 भूप्रकाश शर्मा, राजकुमार, योगेन्द्र, मोहन श्याम , सुशील कुमार शामिल रहे।
यहां से शेयर करें