Ram Mandir photo : रामलला की प्राण प्रतिष्ठा समारोह को भव्य बनाने के लिए हर स्तर की तैयारियां चल रही हैं। गर्भगृह से लेकर पूरे राम मंदिर को फूलों और रोशनी से सजाया गया है। यहां पर समारोह में आने वाले अतिथियों के बैठने के लिए कुर्सियों को लगाने का काम अंतिम दौर में है। रात के समय मंदिर की स्वर्णिम आभा अलग ही छटा बिखेर रही है। इसी बीच राम मंदिर के अंदर की एक्सक्लूसिव तस्वीरें सामने आई हैं।
Ram Mandir photo :
इसके अलावा गर्भगृह में 14 सोने के दरवाजे की स्थापना पूरी हो चुकी है। राम मंदिर के गर्भगृह में लगे सोने के दरवाजे करीब 12 फीट ऊंचे और 8 फीट चौड़े हैं। अगर पूरे मंदिर की बात की जाए तो 46 दरवाजे लगाए जाएंगे।
चैलेंज से भरा था मंदिर के फर्श का काम
डिजाइनर रोहित कहते हैं मंदिर के फर्श बनाते समय सबसे बड़ा चैलेंज था कि गर्भगृह के बगल में बने प्रदक्षिणा मार्ग को कैसे बनाया जाए। गर्भगृह से सटा प्रदक्षिणा मार्ग 1800 स्क्वायर फीट में फैला है और यह गोलाकार है। ऐसे में मोटे मकराना पत्थर को गोलाई में काटकर लगाना बेहद चुनौती पूर्ण था।
पत्थर को गोल आकार देने के लिए हमने उसे 118 प्रकार से काटा, तब जाकर मंदिर का गोल फर्श तैयार हुआ। यह सब रामलला के आशीर्वाद से मुमकिन हो पाया है।
मंदिर का काम देखने लायक होगा
मंदिर के फ्लोर डिजाइनर और राना मार्बल्स के को-ओनर रोहित कहते हैं, “मंदिर की फ्लोरिंग का काम हमें नवंबर 2022 में मिला। नवंबर से लेकर मार्च तक हमने प्योर मकराना पत्थर के लॉट्स राजस्थान से अयोध्या पहुंचाए। मार्च 2023 से लेकर अब तक मंदिर की फ्लोरिंग में जुटे रहे हैं। फर्श पर नक्काशी से लेकर इस पर स्टोन एम्ब्रॉयडरी जैसे काम हमारी कंपनी के 120 वर्कर्स ने मिलकर किए हैं।”
“सबसे महत्वपूर्ण बात है कि मंदिर के गर्भ गृह में रामलला जिस आसन पर विराजमान होंगे, उस पर भी हमारी कंपनी का ही मार्बल है। मंदिर निर्माण में हम इतना योगदान दे पा रहे हैं, यह किसी सौभाग्य से काम नहीं। मंदिर की फ्लोरिंग में सफेद संगमरमर के साथ-साथ हमने कई कलरफुल स्टोंस लगाए किए हैं। रात की रोशनी जब इन पत्थरों पर पड़ेगी, तब ये चमकेंगे, जिसका नजारा दुर्लभ होगा।”
श्रीरामलला की प्राण प्रतिष्ठा में मात्र एक ही दिन शेष है। इसको लेकर रामनगरी को दुल्हन की तरह सजाया जा रहा है। शनिवार को जिस तरह का दिव्य और भव्य वातावरण अयोध्या धाम में नजर आया, उसका बखान करना आसान नहीं है। Ram Mandir photo :
नई तस्वीरों में मंदिर के बाहर की भव्यता दिखाई दे रही है।
जगह-जगह हो रहीं सांस्कृतिक प्रस्तुतियां और सेवाकार्य पथ की शोभा में चार चांद लगा रहे हैं। लता चौक की वीणा के पास शनिवार को पीएसी बटालियन के राजकीय बैंड की प्रस्तुति सभी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित करती रही।
प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर रामनगरी का सुरक्षा घेरा सख्त किया गया है। शनिवार की रात से ही जिले समेत अयोध्या धाम की सीमाएं सील कर दी गई हैं।
यहां से बिना पास के किसी को भी प्रवेश की अनुमति नहीं होगी। सुरक्षा एजेंसियों ने प्रधानमंत्री समेत अन्य अतिथियों के गुजरने वाले मार्ग पर बने मकानों का सत्यापन किया है। इनकी छतों पर भी कार्यक्रम के दौरान सशस्त्र जवान मुस्तैद रहेंगे। अयोध्या धाम को जाने वाले मार्गों उदया चौराहा, साकेत पेट्रोल पंप, रानोपाली, टेढ़ी बाजार, मोहबरा, बूथ नंबर चार, बालूघाट, नयाघाट, रेलवे स्टेशन आदि पर सुरक्षा व्यवस्था चुस्त रहेगी। यहां सिविल पुलिस के अलावा अर्धसैनिक बलों के जवान भी तैनात किए गए हैं। किसी को भी यहां से वाहन लेकर अंदर प्रवेश करने की अनुमति नहीं होगी।
कार्यक्रम स्थल पर सिर्फ अतिथि, व्यवस्था से जुड़े लोग व सुरक्षाकर्मी ही रहेंगे। उदया चौराहा से लेकर लता मंगेशकर चौक तक दोनों पटरियों पर बैरिकेडिंग की गई है। दुकानों को बंद करने के निर्देश तो नहीं हैं, लेकिन दुकानों के सामने भी बैरिकेडिंग की गई है, जिससे आवागमन बाधित रहेगा। गलियों से प्रवेश करने के मार्ग भी बंद कर दिए गए हैं।
प्रत्येक 100 मीटर की दूरी पर सशस्त्र जवान तैनात किए गए हैं। साकेत महाविद्यालय से लेकर सरयू तट तक सड़क के दोनों तरफ बने मकानों में रहने वालों का सत्यापन किया गया है। बिना प्रशासन के अनुमति के यहां किसी को भी पनाह न देने के निर्देश हैं। ड्रोन कैमरों व अन्य तकनीक से इन मकानों में ठहरने वालों की गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है।
Ram Mandir photo :