किसानों की मांग का समर्थन करने पहुंचे राकेश टिकैत, कहा मंहगाई भत्ते की तर्ज पर बढ़े मुआवजा दर

 

 

Greater Noida, Yamuna Expressway Authority : ग्रेटर नोएडा और यमुना एक्सप्रेस वे प्राधिकरण के खिलाफ धरने पर बैठे किसानों के बीच आज भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत सुबह-सबह पहुंच गए। यमुना एक्सप्रेस वे के जीरो पॉइंट पर अपनी मांगों को लेकर धरने पर बैठे किसान राकेश टिकैत को देखते ही अति उत्साहित हो गए। राकेश टिकैत ने जय हिंद जनाब से कहा कि किसानों का मुआवजा बढ़ना चाहिए क्योंकि महंगाई लगातार बढ़ती जा रही है, यदि मुआवजा नहीं बढ़ेगा तो किसानों को कुछ हाथ नहीं लग पाएगा। उन्होंने कहा कि किसानों की वैसे तो जमीन भी चली गई है और ऊपर से मुआवजा कम मिलेगा तो यह कहीं के नहीं रहेंगे। उन्होंने कहा कि जब भी हम किसी रास्ते से निकलते हैं और वहां किसान धरने पर बैठे हैं तो हम लोग वहां जरूर जाते हैं। भारतीय किसान यूनियन की नजर हर किसान धरने प्रदर्शन पर है। राकेश टिकैत ने कहा कि प्रशासनिक अधिकारी यहां धरने पर बैठे किसानों से बातचीत करें। बढ़ा हुआ मुआवजा किसानों को मिलेगा वह उनका फायदा होगा लेकिन इनकी जमीन चली जाएगी रोजगार नहीं बचेगा नोएडा ग्रेटर नोएडा यमुना प्राधिकरण का मुआवजा रेट बढ़ना चाहिए। क्योंकि जिस तरह से महंगाई भत्ता बढ़ता है उसी तरह से मुआवजा बढ़ना चाहिए। अधिकारियों से कहना चाहूंगा कि बातचीत करके समाधान निकालें। प्रशासन को आगे बातचीत करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि इस वक्त ग्रेटर नोएडा, बागपत, सहारनपुर, इलाहाबाद और हरियाणा के कई इलाकों में किसानों के आंदोलन चल रहे हैं। मैं कहीं भी किसानों के बीच जाकर आंदोलन में शामिल हो सकता हूं और उनसे बातचीत कर सकता हूं।

यहां से शेयर करें

139 thoughts on “किसानों की मांग का समर्थन करने पहुंचे राकेश टिकैत, कहा मंहगाई भत्ते की तर्ज पर बढ़े मुआवजा दर

Comments are closed.