राजीव गाँधी ने देश को सफलता के शिखर पर पहुंचाया: रामकुमार

baraut news  नगर के बावली रोड स्थित पीसीसी सदस्य अनिल तोमर बावली के प्रतिष्ठान पर भारत रत्न संचार क्रांति के जनक आधुनिक भारत के निर्माता पूर्व युवा प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी की जयंती सदभावना दिवस के रूप मे हर्षोल्लास के साथ मनायी गयी।
कार्यक्रम की शुरूआत पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गाँधी के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रदांजलि दी गयी। कार्यक्रम मे विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी की अध्यक्षता पूर्व जिलाध्यक्ष चौधरी रामकुमार सिंह ने करते हुए बताया कि किसान, गरीब, मजदूर,दलितो,शोषितो के मसीहा राजीव गांधी ने अनेक योजनाएं तैयार कर हर वर्ग का विकास करने का काम किया। देश को कम्प्यूटर मोबाईल नई टेक्नोलॉजी से जोडकर युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराये। संविधान में संशोधन कर ग्राम पंचायतों को शशक्त किया। शुद्ध पेयजल की आपूर्ति के लिए पुरे देश में हैंडपम्प का जाल बिछाया। शहर अध्यक्ष राकेश शर्मा ने कहा राजीव गाँधी ने अपने कार्यकाल में अपनी प्रतिभा और अदम्य साहस के साथ अनेक महान कार्य कर देश को शिखर पर पहुँचाया।करोडों युवाओं को रोजगार दिया। 18 वर्ष के युवाओं को वोट का अधिकार दिलाया। पी सी सी सदस्य अनिल तोमर बावली और आल इंडिया ट्रक आॅपरेटर वैलफेयर एसोसिएशन अध्यक्ष रामहरी चोधरी ने कहा आज युवा कांग्रेस के साथ दिलो जान से जुड रहा दिनो दिन कांग्रेस का जनाधार तेजी से बढ रहा है। गोष्ठी के उपरांत सभी ने जनता वैदिक कॉलेज के प्रांगण में वृक्षारोपण किया। इस अवसर पर सुभाष शर्मा बावली, आवेश मलिक, पूर्व महिला जिला अध्यक्ष उर्मिला सिंह, औकार दत्त, यसवीर सिंह, डा. रामकुमार शर्मा, शमीम, शिवकुमार शर्मा, राजकिशन, महेश शर्मा, अजेन्द्र, हरवीर सिंह आदि रहे।

यहां से शेयर करें